अंधराठाढी. रुद्रपुर थाना परिसर में गुरुवार को बकरीद पर्व एवं अलपुरा गांव में दरगाह मेला के लिए शांति समिति की बैठक हुई. थानाध्यक्ष आयशा कुमारी ने कहा कि मेला कमेटियों से आग्रह किया है कि शांतिपूर्ण ढंग से मखदूम शाह दरगाह मेला संपन्न हो. इसके लिए कमिटी से विशेष रुप से चर्चा की गयी. कहा कि उर्स मेला के पास का पोखरा बहुत गहरा है. लोगों को नहाने के लिए मना किया गया है. मेला में प्रशासन पूरी तरह तैनात रहेगी. असामाजिक तत्वों, उचक्कों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. बताते चले कि बकरीद त्योहार से एक दिन पहले अलपुरा गांव स्थित बाबा मखदूम शाह मजार पर उर्स मेला लगता है. जिसमें लोगों की भारी भीड़ जुटती है. मखदूम शाह बाबा के मजार पर मुरादे पूरी होती है. बैठक में शकूर साह, वजीर शाह, मो. तस्लीम, मो. शमशाद आदि लोग बैठक में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

