8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News : वृद्धा आश्रम में भ्रष्टाचार का आरोप लगा निगम कार्यालय में जड़ा ताला

वृद्धा आश्रम में भ्रष्टाचार का निगम प्रशासन पर आरोप लगाते हुए शुक्रवार को पार्षदों ने कार्यालय में ताला जड़ दिया. प्रदर्शन किया.

Darbhanga News : दरभंगा. वृद्धा आश्रम में भ्रष्टाचार का निगम प्रशासन पर आरोप लगाते हुए शुक्रवार को पार्षदों ने कार्यालय में ताला जड़ दिया. प्रदर्शन किया. पार्षद महासंघ के अध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में पार्षदों ने कार्यालय के उपरी तल पर नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता के कार्यालय सहित अन्य प्रशाखा जाने वाले मुख्य गेट के ग्रिल में ताला लगा दिया और विरोध प्रदर्शन किया. दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक तालाबंदी की. इसके बाद नगर आयुक्त ने विक्षुब्ध पार्षदों से बात की. टेंडर की प्रक्रिया अपनाने का आश्वासन दिया, लेकिन बिना टेंडर प्रक्रिया पूरी किये ही चोरी-छिपे सामान खरीदी कर लिए जाने की बात कह पार्षदों ने विरोध जताया. नगर आयुक्त ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए इसकी जांच कराने की बात कही. पार्षदों ने कहा कि वृद्धा आश्रम जैसे संवेदनशील और मानवीय संस्थान में भ्रष्टाचार होना न केवल प्रशासनिक विफलता को दर्शाता है, बल्कि समाज के सबसे कमजोर और असहाय वर्ग के साथ घोर अन्याय भी है. उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम के कुछ जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी मिलीभगत कर वृद्धों की योजनाओं की राशि का दुरुपयोग कर रहे हैं. इस कारण वास्तविक लाभार्थियों तक आवश्यक सुविधा नहीं पहुंच पा रही है. वार्ड 20 के पार्षद प्रतिनिधि डॉ जमाल हसन ने कहा कि नगर निगम में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. आम जनता के टैक्स और सरकारी धन की खुलेआम लूट मची है. पार्षदों ने कहा कि जब तक दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कराई जाती है, तब तक महासंघ चुप नहीं बैठेगा. पार्षद महासंघ के अध्यक्ष ने आवश्यकता होने पर आंदोलन को व्यापक स्तर पर ले जाने की चेतावनी दी. विरोध प्रदर्शन में पार्षद सोनी पूर्वे, रियासत अली, नफीसुल हक रिंकू, मुकेश महासेठ, मो. निसार, राकेश पासवान, रवि रोहन, श्याम शर्मा, नारद यादव, पार्षद प्रतिनिधि अमरजीत कुमार, अरुण कुमार, लक्ष्मण चौधरी, गजेंद्र चौधरी, रियाज अशरफ आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel