मधवापुर. प्रखंड स्थित बासुकी बिहारी निवासी देवानंद मिश्र को सनातन बोर्ड परिषद बिहार प्रदेश का कॉर्डिनेटर बनाया गया है. इस संबंध में सनातन बोर्ड परिषद के चेयरमैन अमित भारद्वाज ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा है. कॉर्डिनेटर बनाये जाने से विभिन्न संगठनों से जुड़े समाजसेवियों ने शुभकामना देते हुए पद के दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करने की आशा व्यक्त की है. शुभकामना देने वालों में मधवापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन कुमार रश्मि, अशोक भगत, भाजपा नेता अजय भगत, डॉ शिव शंकर मिश्र, मिथिलेश ठाकुर, डॉ योगेंद्र नाथ झा, सरोज झा सहित कई समाजसेवी व बुद्धिजीवी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

