मधुबनी. बीते दिनों हुए विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर बेनीपट्टी कांग्रेस कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई. जिसमें चुनाव परिणाम को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. बैठक में महागठबंधन के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी नलिनी रंजन झा उर्फ रूपन झा, सीपीआई के अंचल मंत्री आनंद झा, राजद के विजय यादव, सीपीएम अजित कुमार उर्फ लड्डू ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कौशल कुमार चौधरी जी ने किया. वक्ताओं ने कहा कि हम कहां कहां चूक किए सोचने वाली बात है. हमारे कार्यकर्ता काफी उत्साहित थे और वोटर को समेट नहीं सके. साथ ही विपक्षी के भ्रम से लोगों को नहीं उबार सके. बैठक में मीनू पाठक, ललिता देवी, लीला देवी, सुनील झा, कामेश्वर यादव, उपेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने अपनी बाते रखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

