मधुबनी. जिला अधिवक्ता संघ सदस्यों के लिए मंगलवार का दिन बेहद दुखद रहा. संघ के युवा एवं होनहार सदस्य अधिवक्ता 32 वर्षीय आदित्य रंजन के आकस्मिक निधन बीते सोमवार को चकदह स्थित आवास पर हर्ट अटैक से हो गया. उनके निधन पर जिला अधिवक्ता संघ परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता ऋषिदेव सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा हुई. शोकसभा में अधिवक्ताओं ने कहा कि आदित्य रंजन एक परिश्रमी, मिलनसार और न्यायप्रिय अधिवक्ता थे. कम समय में उन्होंने अपनी कार्यशैली और सरल स्वभाव से सभी के बीच एक अलग पहचान बनाई थी. उनके निधन से अधिवक्ता संघ को अपूर्णनीय क्षति हुई है. साथ ही अधिवक्ताओं ने उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. अपने साथी के निधन पर अधिवक्ताओं ने अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखा. शोकसभा में संघ के महासचिव शिवनाथ चौधरी, लोक अभियोजक शिव शंकर प्रसाद राय, धीरेंद्र कुमार मिश्रा, राकेश कुमार सिंह, नरेश भारती, रंजीत कुमार झा, धैर्य शंकर झा, भवनाथ झा, अंजनी कुमार, विरेंद्र कुमार, कैलाश कुमार साह, प्रभाकर सिंह, श्यामचंद्र झा, सितेश कुमार, रानी विक्रमशीला, पूनम देवी सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

