फुलपरास: लोहिया आश्रम के सभागार में गुरुवार को पूर्व विधायक राम कुमार यादव की अध्यक्षता में संपूर्ण क्रांति दिवस समारोह मनाया गया. समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री समाजवादी नेता देवेद्र प्रसाद यादव ने कहा कि संपूर्ण क्रांति और सप्तक्रांति के विचारों की प्रासंगिकता बढ़ गयी है. विकास के कोलाहल में गरीबों की आवाज दवाई जा रही है. आज सभी प्रकार के आर्थिक सामाजिक राजनीतिक गैरबराबरी को दूर करने के लिए संकल्पित होकर संघर्ष करना समय की मांग है. महान स्वतंत्रता सेनानी व समाजवादी नेता सूरज नारायण सिंह की शहादत, सूरज बाबू को मजदूरों के हक की लड़ाई में बलिदान हो जाने के बाद जेपी बिफर पड़े और कदमकुआं पटना से चल कर गांधी मैदान पटना में संपूर्ण क्रांति का उद्घोष कर दिये थे. उन्होंने कहा आज ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी सूरज बाबू को भारत रत्न की उपाधि से नवाजा जाना वक्त की मांग है. बैठक में सुरेश चंद्र चौधरी, विद्यानंद राय, नवल किशोर यादव, राजेश सिंह, गणेश सिंह, हरिनारायण यादव, कारी यादव, प्रमोद कुमार दास, रसूल मियां, प्रशांत झा, सुनील कुमार साह, लखन महतो, धनेश यादव, बैजू खलिफा, देवनारायण गुड़मैता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

