मधुबनी. प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अनामिका टी ने गुरुवार की शाम रामपट्टी स्थित मंडल कारा का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वार्डों का बारीकी से जायजा लिया. बंदियों से उनकी समस्याओं की भी जानकारी ली. प्रधान न्यायाधीश ने जेल परिसर में स्वच्छता की सराहना की. उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही न हो. उन्होंने बंदियों के भोजन, स्वास्थ्य जांच, शौचालय, पेयजल सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की. प्रधान न्यायाधीश ने महिला वार्ड में महिलाओं से बात कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली. वहीं, बाल वाड़ी केंद्र में बच्चे के लिए टॉफी व डाइपर दिया. वहीं, महिलाओं को अपने बच्चे पर ध्यान देने को कहा. साथ ही तरुण वार्ड में रह रहे नाबालिग के बारे में जानकारी ली. जेल अधीक्षक को नाबालिग की उम्र का सत्यापन कर वाल सुधार गृह भेजने का निर्देश दिया. वृद्ध वार्ड में बंदियों की स्वास्थ्य की जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में प्रधान न्यायाधीश ने बंदियों के अधिकारों का पूर्ण ध्यान रखने एवं समय-समय पर स्वास्थ्य जांच व कानूनी सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान प्राधिकार सचिव संदिप चैतन्य, न्यायालय प्रबंधक सरफराज आलम, डिफेंस काउंसिल के डिप्टी चीफ प्रभात रंजन, जेल अधीक्षक ओम प्रकाश, शांति भूषण, जेलर रामविलास दास सहित कई लोग उनके साथ थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

