बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र के काली मंदिर मुरलियाचक परिसर में जन स्वराज पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता हरे राम ठाकुर ने की. मंच का संचालन जसवंत झा ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत जय बिहार जय जय बिहार और जन सुराज के नारो से की गई. आम जनों का स्वागत पीले रंग का पाग और गमछा से किया गया. मौके पर पार्टी के बरिष्ठ नेता पूर्व जिला अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण झा ने लोगों से पार्टी से जुड़ने की अपील की. कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पांच कार्यकर्ता सम्मेलन करना है. जिसमें बिस्फी का गौरव लौटना है, जनमत बनाना है. कहा कि जन स्वराज ही भ्रष्टाचार को हटाएगा और शिक्षित संयुक्त समाज बनायेगा. बिहार से पलायन रोकने और हर घर को खुशहाल बनाने, महंगाई पर लगाम लगाने, आमदनी बढ़ाने, काम सबको मिलने, सबको सम्मान मिलने एवं जो छूटे हुए हैं उन्हें विकास से जोड़ना है. पार्टी की प्राथमिकता है कि महिला की सुरक्षा प्राथमिकता के आधार पर किया जाए. कहा कि यह पार्टी जनता के हुकूमत से चलेगी. जनता के समर्थन से ही बिहार में बदलाव संभव है. पार्टी के नेता प्रशांत किशोर की सोच और योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी गई. कहा कि शिक्षा में सुधार, पलायन रोकना, वृद्धो को सम्मान के साथ 2 हजार से अधिक रुपये मासिक पेंशन देना, कृषि सहित कई योजना जनसुराज की प्राथमिकता में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है