फुलपरास. नरहिया थाना क्षेत्र के झिटकी गांव के समीप एनएच 27 पर बीती रात पिकअप व बस की टक्कर में पिकअप सवार व्यापारी की मौत हो गयी. हादसे में पिकअप चालक भी जख्मी हो गया. मृतक की पहचान मोतिहारी के घोड़ासन निवासी मोहन महतो के पुत्र अजय कुमार (32) के रूप में हुई. जख्मी पिकअप चालक मोहम्मद गुड्डू (35) उसी गांव के रहने वाला है. बताया जा रहा है कि व्यापारी अजय कुमार मोतिहारी के घोड़ासन से पिकअप पर सवार होकर आम लाने के लिए किशनगंज जा रहा था. इसी दौरान नरहिया थाना के झिटकी के निकट एनएच 27 पर यात्री बस ने पिकअप में ठोकर मार दी. दुर्घटना में पिकअप सवार व्यापारी व चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से नरहिया थाना पुलिस ने दोनों जख्मी को बेहोशी की हालत में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने व्यापारी अजय कुमार को मृत घोषित कर दिया. घायल पिकअप चालक का अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के बाद खतरे से बाहर बता अस्पताल से छुट्टी कर दी गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया. नरहिया थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है