अंधराठाढ़ी . थाना क्षेत्र की गोनौली पंचायत वार्ड सात में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की घटना सोमवार की रात यतींद्र नाथ झा के घर बताया जा रहा है. परिवार के सदस्य डेढ़ महीने से बाहर चले गये थे. ग्रामीणों के अनुसार घर का ताला तोड़कर घर में रखे हजारों रुपये मूल्य की परिसंपत्ति चोरी होने का अनुमान है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. बताया जाता है कि रात में अज्ञात चोर दिवाल कुदकर आंगन में घुस गये. इस दौरान चार घरों के गेट में लगे ताला, खिड़की आदि को तोड़ दिया. इसके बाद आलमारी, ट्रंक आदि को तोड़कर चोरी की. ग्रामीणों के अनुसार गृहस्वामी यतींद्र नाथ झा घर में ताला लगाकर अपने बेटे के पास गुजरात गये थे. इस बीच चोरों ने घरों को सुन्न पाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष जितेश कुमार मिश्रा ने कहा कि आवेदन अभी नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

