Madhubani News : लखनौर /झंझारपुर : भैरवस्थान थाना क्षेत्र के हैठीवाली गांव में हत्या की घटना के बाद उत्पन्न गतिरोध आखिरकार समाप्त हो गया. पट्टी टोल चौक पर 13 जनवरी को हुई मारपीट में मारे गए मोहम्मद कैयूम के शव का पोस्टमार्टम होने के बावजूद परिजनों ने करीब 72 घंटे तक शव को दफन नहीं किया था. पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट परिजन शव को घर पर रखकर विरोध जता रहे थे, जिससे गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई थी. परिजनों का आरोप था कि पुलिस की कार्रवाई धीमी है और सभी आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. शव दफन न होने के कारण गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरु हो गई थीं और हालात लगातार गंभीर होते जा रहे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा के निर्देश पर लखनौर थानाध्यक्ष कार्तिक भगत को हैठीवाली गांव भेजा गया. उन्होंने परिजनों से बातचीत कर उन्हें भरोसा दिलाया कि मामले में कानून के अनुसार निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी. साथ ही यह भी कहा गया कि यदि भैरवस्थान थाना की कार्यप्रणाली को लेकर कोई शिकायत है तो उसे वरीय अधिकारियों, यहां तक कि पुलिस अधीक्षक तक भी पहुंचाया जा सकता है. आश्वासन के बाद शुक्रवार दोपहर परिजन जनाजा निकालने के लिए तैयार हुए. इसके बाद गांव में जनाजा निकाला गया और शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. भैरवस्थान थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि परिजनों का आक्रोश पुलिस कार्रवाई को लेकर था और वे मुआवजे की भी मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. मामले की जांच आगे जारी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

