मधवापुर . साहरघाट थाना क्षेत्र स्थित बैंगरा चौक के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में एक साइकिल सवार जख्मी हो गया. जख्मी युवक साहरघाट थाना क्षेत्र के पकरशाम निवासी संजय सिंह (45 वर्ष) बताया गया है. जख्मी युवक को इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक गैस सिलेंडर लदी गाड़ी ने बैंगरा चौक के पास साइकिल सवार युवक को पीछे से धक्का मार दिया. जिससे साइकिल सवार जख्मी होकर गिर गया. युवक साहरघाट से अपने घर की ओर जा रहा था. वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंची साहरघाट पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

