मधवापुर . इंडो नेपाल सीमा पर तैनात 48 वीं बटालियन बीओपी बिहारी के एसएसबी जवान व मधवापुर थाना पुलिस द्वारा की गयी संयुक्त कार्रवाई के दौरान 5.8 किलोग्राम गांजा के साथ एक बाइक को जब्त कर लिया. जबकि तस्कर फरार हो गया. यह कार्रवाई रामपुर गांव के नजदीक की गयी. तस्कर गांजा लेकर भारतीय बाजार की ओर जा रहा था, जो जवानों को देखते ही बाइक व गांजा छोड़कर भागने में सफल रहा. जब्त गांजा व बाइक को अग्रेतर कार्रवाई हेतु स्थानीय थाना पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

