हरलाखी
. थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 227 स्थित बेता परसा चौक के समीप सड़क हादसे में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उमगांव की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक कार और सामने से आ रही बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. जहां हादसे में बाइक सवार गंभीर रुप से जख्मी हो गया, जबकि कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के पंचगछिया गांव वार्ड 12 निवासी छोटन यादव (34) के रुप में हुई है. इधर घटना की सूचना मिलते ही हरलाखी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया. हादसे के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से कार चालक की शीघ्र गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का मांग की है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि फरार कार चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

