जयनगर. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जन सुराज पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र यादव ने जयनगर स्थित आइबी परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने बिहार की वर्तमान राजनीतिक स्थिति को लेकर एनडीए और इंडिया महागठबंधन दोनों पर तीखा हमला बोला. देवेंद्र यादव ने कहा कि बिहार की राजनीति अब दो ध्रुवीय नहीं रही. मौके पर हरि नारायण यादव, वीरेंद्र यादव, नवल किशोर यादव, विजय कांत चौधरी, राम जुलूम यादव, राम भजन यादव, मोहम्मद इजरायल, रामाशीष यादव, दिवाकर जी, धीरज सिंह, सुरेश चौधरी, हरिनारायण यादव, ब्रह्मदेव यादव, दिनेश यादव, पवन यादव, आजद गुप्ता, बैधनाथ यादव, अधिवक्ता सैयद हसन उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

