Bihar News: बिहार के लोगों को चुनावी साल में कई सौगातें दी जा रही है. इस बीच एक और मॉडर्न रेलवे स्टेशन बन कर तैयार हो रहा है. इस रेलवे स्टेशन पर लोगों को एयरपोर्ट के जैसी तमाम सुविधाएं दी जायेंगी. वहीं, इस मॉडर्न रेलवे स्टेशन को बिहार के मधुबनी जिले में बनाया जा रहा है. दरअसल, देश के उत्तर दिशा के आखिरी स्टेशन जयनगर का विकास और विस्तार किया जा रहा है. इसे पूरी तरह से मॉडर्न लुक दिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, इसे करीब 17 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है. जिसमें यात्रियों को बेहद खास सुविधाएं दी जाएंगी.
यात्रियों की सुविधा की खास व्यवस्था
बता दें कि, 17 करोड़ रुपये से स्टेशन का विकास, जलजमाव की समस्या से निजात, यात्री ठहरने की व्यवस्था, टिकट काउंटर, विश्रामालय और शौचालय की व्यवस्था की जा रही है. खास बात यह है कि, यह भारत का उत्तर दिशा में अंतिम स्टेशन है. करीब-करीब सभी जगह के लिए यहां से ट्रेन जाती है. जिसके कारण यहां से आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में पार्किंग की सुविधा से लेकर बरसात में दो-दो फीट पानी लगने की समस्या को दूर करने के लिए स्टेशन परिसर को ऊंचा किया जा रहा है.
जयनगर रेलवे स्टेशन बन रहा बेहद शानदार
जानकारी के मुताबिक, मधुबनी जिले के मुख्य दो स्टेशनों का विकास होना था. जिसके लिए मधुबनी को 20 करोड़ रुपए और जयनगर स्टेशन को 17 करोड़ रुपए दिए गए हैं. हालांकि, अब जाकर मधुबनी और जयनगर रेलवे स्टेशन का विकास कार्य हो रहा है. सुविधाओं को लेकर कहा जा रहा है कि, यहां रेलवे स्टाफ के लिए कमरे की व्यवस्था होगी. मधुबनी स्टेशन से ज्यादा बड़ा और शानदार जयनगर स्टेशन है जहां 7 पटरी लाइनें हैं. रेल गाड़ी, स्टाफ और सुरक्षा का दबाव यहां ज्यादा था और स्टेशन का नया लुक देने की कोशिश लगातार की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि, अगले साल तक काम पूरा हो जाएगा.
Also Read: Bihar Tourism: सिर्फ 1000 रुपये में धूमिए ये ऐतिहासिक जगह… रहना-खाना सब फ्री, हो जाइए तैयार

