Madhubani News : लखनौर/झंझारपुर. रविवार को झंझारपुर प्रीमियर लीग (जेपीएल) मुकाबले में बेनीपट्टी की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर मधुबनी को 68 रन से पराजित कर दिया. टॉस जीतकर बेनीपट्टी के कप्तान अविनाश आर्यन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. यह टीम के लिए पूरी तरह सफल रहा. पहले बल्लेबाजी कर बेनीपट्टी ने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 173 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से महज 12 वर्षीय बल्लेबाज सचिन ने शानदार बल्लेबाजी कर 43 गेंदों में सर्वाधिक 46 रन बनाए. शिवम और सरोज ने भी 29-29 रनों की उपयोगी पारियां खेलकर टीम के स्कोर को मजबूती दी. मधुबनी की ओर से उज्ज्वल ने दो विकेट, जबकि शशि और विकास ने एक-एक विकेट प्राप्त किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मधुबनी की टीम बेनीपट्टी के गेंदबाजों के सामने अधिक देर टिक नहीं सकी. पूरी टीम 105 रन पर सिमट गई. मधुबनी की ओर से उज्ज्वल ने 22 रन और विजय ने 13 रन बनाए. बेनीपट्टी के नरेश कुमार साहनी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 15 रन देकर तीन विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए. गौतम ने भी पांच ओवर में दो विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई. मैच में राज्य पैनल के अंपायर कालीचरण और अमित रंजन ने अंपायरिंग की. इस अवसर पर बबलू शर्मा, अरुण कुमार, रवी राजन, रमन कुमार, कैलाश चंद्र भंडारी, सुशील सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

