17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठोस व तरल कचरा प्रबंधन का बीडीओ ने किया उदघाटन

लोहना दक्षिण पंचायत में शनिवार को एक समारोह आयोजित कर लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत ठोस एवं तरल कचड़ा प्रबंधन का उद्घाटन किया गया.

झंझारपुर. लोहना दक्षिण पंचायत में शनिवार को एक समारोह आयोजित कर लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत ठोस एवं तरल कचड़ा प्रबंधन का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर एवं कचरा ढोने वाली ठेला को हरी झंडी दिखाकर बीडीओ अभिलाषा पाठक, मुखिया आशा देवी, उप मुखिया समतोलिया देवी, स्वच्छता के प्रखंड पर्यवेक्षक अरविन्द कुमार, पंचायत सचिव लाल बहादुर रमण, समाजसेवी उमेश कामत ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि सरकार ने शहर की तर्ज पर देहाती क्षेत्रों में भी कचड़ा प्रबंधन की व्यवस्था की है. अब इस पंचायत के विभिन्न गांव के घर-घर से सफाई कर्मी कचड़ा का उठाव करेंगे. जरूरी है कि हम सभी इसमें अपना सहयोग दें. उन्होने अलग अलग गीला व सूखा कचड़ा रखने की विधि भी बताया. कहा कि स्वच्छता में ईश्वर का निवास होता है. हम मंदिर को जिस तरह साफ रखते हैं उसी तरह घर, मोहल्लों, गांव एवं पंचायत को साफ रखने का हरसंभव प्रयास करें. इससे बीमारी दूर भागेगी और बीमारी पर खर्च होने वाला पैसा का बचत कर हर व्यक्ति अपने परिवार का उत्थान कर सकता है. मुखिया आशा देवी ने कहा कि सरकार ने इसके लिए प्रत्येक घर से सफाई के एवज में प्रति दिन एक रुपये सहयोग राशि रखी है. यह योजना तब ही सफलीभूत होगी जब आप माह में तीस रुपये जमा करेंगे. कार्यक्रम में वार्ड सदस्य संतोष मंडल रेणु देवी, पूनम देवी, रानी देवी, रामचंद्र कामत, वरुण कामत, दीपक कुमार यादव, प्रखंड स्वच्छता कार्यालय के कार्यपालक सहायक शंकर कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें