मधुबनी. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय मधुबनी में शैक्षणिक चेतना और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किए गए. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों में ज्ञान के साथ जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का विकास करना रहा. राष्ट्रीय गणित दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ विकास कुमार ने की. कार्यक्रम के समन्वयक डॉ चंदन कुमार झा रहे. इस अवसर पर डॉ मोहम्मद इरशाद, प्रो कुमार विकास, प्रो शशांक सौरभ, प्रो मोहम्मद अबूजर, प्रो लखिंद्र महतो, प्रो राहुल कुमार, डॉ राजन कुमार सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया. विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तरी और संक्षिप्त प्रस्तुतियों के माध्यम से सक्रिय भागीदारी निभाई. कार्यक्रम ने गणितीय ज्ञान के साथ विद्यार्थियों में संवाद और सहभागिता की भावना को भी बढ़ाया. इसी क्रम में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि सेवानिधि फाउंडेशन की निधि राज रहीं। प्रो रश्के जहां, डॉ रानू श्रीवास्तव, प्रो पूनम कुमारी और अन्य संकाय सदस्यों ने यौन उत्पीड़न की रोकथाम और आईसीसी की भूमिका पर महत्वपूर्ण जानकारी दी. कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने अपने सवाल रखे और विशेषज्ञों से समाधान प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

