Madhubani News : लखनौर /झंझारपुर : अड़रिया संग्राम थाना पुलिस ने मारपीट के दौरान हत्या के प्रयास के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान संग्राम बाजार वार्ड संख्या–5 निवासी मोहम्मद शहाबुद्दीन के रुप में हुई है. थानाध्यक्ष आयुष कुमार झा ने बताया कि उक्त कांड में नामजद अन्य सभी आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा चुका था. लंबे समय से फरार चल रहे अंतिम आरोपी मोहम्मद शहाबुद्दीन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी के साथ ही मामले के सभी आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

