फुलपरास . प्रखंड क्षेत्र के नव उत्क्रमित उच्च विद्यालय फुलकाही के जमीन में अवैध अतिक्रमण को सोमवार को खाली कराने गयी पुलिस व अंचल अधिकारी पर लोगों ने हमला बोल दिया. लोगों ने जमकर रोड़ेबाजी किया. इसमें दो पुलिसकर्मी सहित तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. जबकि अंचल अधिकारी को जान बचाकर भागना पड़ा. जानकारी के अनुसार अतिक्रमण वाद में पारित आदेश में मौजा महथौर खुर्द के मजरुआ आम बिहार सरकार वर्तमान में प्लस टू उच्च विद्यालय फुलकाही के परिसर को अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा लिया था. विद्यालय परिसर को अतिक्रमण खाली कराने की कार्रवाई 13 दिसम्बर 2025 को निर्धारित की गई थी, पर पुलिस बल उपलब्ध नही होने के कारण नही हो हो सकी थी्. सोमवार को अंचलाधिकारी अजय चौधरी के उपस्थिति एवं बीपीआरओ सह दंडाधिकारी प्रगति कुमारी देखरेख में खाली कराने पहुंचे. दिन के साढ़े बारह बजे सीओ, दंडाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल के साथ वाटर कैनन,बज्र वाहन एवं आंसू गैस के साथ थाना क्षेत्र के फुलकाही गांव पहुंची. जिसके बाद प्रशासन ने विद्यालय के चारों ओर अतिक्रमण खाली कराना शुरु किया. बुललडोजर से कच्चा पक्का घर को तोड़ना शुरु किया गया. अतिक्रमण शांतिपूर्ण तरीके से खाली कराया जा रहा था. लोग स्वतः भी खाली कर रहे थे. पर अचानक इसी बीच प्रशासन एवं आमजनों के बीच नोक झोंक शुरु हो गया. देखते ही देखते मामला काफी बिगड़ गया और लोगों ने पुलिस प्रशासन पर हमला कर दिया. खदेड़ कर भगाना शुरू किया. लोगों ने सीओ को खदेड़ दिया और सीओ को जान बचाकर भागना पड़ा. पीड़ित परिवार ने प्रशासन पर कथित तौर पर पक्ष पात का आरोप लगाते हुए हुए हंगामा शुरु कर दिया. आक्रोशित लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दिया. जिसमें दो पुलिसकर्मी 33 वर्षीय उचित पासवान एवं सिवृति कुमारी तथा जेसीबी चालक श्याम सुंदर मंडल घायल हो गए. सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. सीओ अजय कुमार ने कहा कि अतिक्रमण खाली करा दिया गया. थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने कहा कि पूर्ण रुप से अतिक्रमण खाली कराया जा रहा है. सीओ से प्रतिवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

