झंझारपुर. मार्तंड महोत्सव के दूसरे दिन शाम 6:00 बजे धूमधाम से महोत्सव की शुरुआत हुई. एसडीएम कुमार गौरव के नेतृत्व में एसडीपीओ पवन कुमार, पीजीआरओ बालेंदु नारायण पांडे एवं दर्जनों अधिकारी मौजूदगी में कार्यक्रम की शुभारंभ हुई. जिसमें स्थानीय एवं राज्य स्तर व बॉलीवुड के कलाकारों ने मंच साझा किया. कार्यक्रम को गायिका पुनीता कुमारी के द्वारा ””””सजा दो घर को गुलशन सा मेरे राम आने वाले हैं, हम मैथिल छी मिथिला हमर घर एवं अन्य गीतों से शुरू हुई. उसके बाद कलाकारों ने एक से एक प्रस्तुति दी. मिथिला के रत्न कुंज बिहारी ने सिया सुकुमारी मिथिला के दुलारी, मिथिला के मैथिल मस्त-मस्त, ठोर अड़हुल सिनुरिया लाल लाल गीत ने लोगों का दिल जीत लिया तो होली के गीत से लोगों को सराबोर कर दिया. उनके गाये गीत बाबा हरिहरनाथ सोनपुर के रंग लूटे आदि गानों से दर्शक झूम उठे. वही, विनोद ग्वार ने ऐ री सखी मंगल गाओरी, तीजा तेरा रंग, सानू एक पल चैन आदि गाना गाकर श्रोताओं की तालियां बटोरी. गायक सुरेंद्र नारायण यादव मैथिली गीत जत सुगा वेद पढ़ावे चाकर शिव भगवान यौ, ओहि नगर गाम अछी, पावन मिथिला धाम यौ. जिन्हें किशोरी मोरी, देने किशोर हे. पदवे चक्र शिव भगवान योग एवं होली के गीत गाकर खूब तालियां बटोरी. गायिका रंजना झा ने हिंदी मैथिली एवं अन्य भाषाओं में गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया. लोग उठकर तालियां बजाते हुए दिखे. जेल सुप्रिटेंडेंट राकेश कुमार ने ए मेरे वतन के लोगों तुम याद करो कुर्बानी, तुम अगर साथ देने का वादा करो मैं यूं ही मस्त नगमे गाता रहूं, आदि गाना गाया. मंच संचालन राम सेवक ठाकुर ने किया. कार्यक्रम में मुखिया शत्रुघ्न सिंह, मंदिर कमिटी सचिव विभूति सिंह, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अमरजीत कुमार, अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी मानवेंद्र मनोरम, पूर्व प्रमुख अनूप कश्यप, जिला परिषद मो रेजाउद्दीन, संतोष सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

