घोघरडीहा. प्रखंड क्षेत्र में कड़ाके की ठंड का असर दिख रहा है. ठंड से राहत पाने के लिए लोग जगह-जगह जलाकर गर्म रखने को मजबूर हैं. सुबह-शाम चल रही पंछिया हवा के कारण ठंड और भी अधिक बढ़ गयी है. जिससे जनजीवन प्रभावित है. बाजार में दुकानदार, ठेला-खोमचा लगाने वाले और राहगीर अलाव के सहारे समय काटते नजर आ रहे हैं. ठंडी हवा के कारण खासकर बुजुर्गों, बच्चों और गरीब तबके के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. भाजपा नेता अवधेश ठाकुर सहित स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को सार्वजनिक स्थानों पर अलाव और कंबल की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि गरीब लोगों को कुछ राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

