मधुबनी. जल जीवन हरियाली अभियान (नाबार्ड संपोषित) के तहत लघु सिंचाई प्रमंडल मधुबनी के बभन देवी तालाब योजना के जीर्णोद्धार कार्य के लिए एक करोड़ 63 लाख 32 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. लघु संसाधन विभाग के अपर सचिव ने महालेखाकार पटना को दिये पत्र में कहा है कि वित्तीय वर्ष 2025- 26 में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत लघु सिंचाई प्रमंडल के अंतर्गत बभन देवी पोखर योजना का जीर्णोद्धार कार्य के लिए कुल 163.32 लाख 1 करोड़ 63 लाख 32 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. बासोपट्टी प्रखंड में बभन देवी पोखर योजना का जीर्णोद्धार कार्य करना है. इसमें विभागीय तकनीकी सलाहकार समिति द्वारा योजना प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की गई है. तकनीकी अनुमोदन सक्षम प्राधिकार द्वारा प्राप्त है. इस योजना का क्रियान्वयन जल जीवन हरियाली अभियान से कराया जाएगा. राशि का आवंटन उपलब्ध योजना, उदव्यय एवं बजटीय के उपबंध के तहत किया गया. योजना के कार्यानव्यन में बिहार लोक निर्माण संहिता, बिहार लोक कार्य लेखा संहिता, बिहार वित्तीय नियमावली एवं बिहार कोषागार के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा. कार्य का वित्तीय एवं भौतिक प्रगति प्रतिवेदन प्रति माह विभाग को उपलब्ध कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

