बच्चों के बेहतरीन प्रस्तुति ने अभिभावकों व अतिथियों का दिल जीता मधुबनी . मिथिलांचल प्रसिद्ध शैक्षिक-संस्थान संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल का सत्रहवां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. विद्यालय के दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह के पहले दिन का विधिवत उद्घाटन विद्यालय के संस्थापक निदेशक-सह-सचिव डा. विजय रंजन, प्रबंध निदेशक प्रोफेसर डा. विजया सिंह, पोल स्टार मधुबनी के निदेशक कैलाश भारद्वाज, सेंट जेवियर्स स्कूल जयनगर के निदेशक बेन स्टीफेन एवं संस्कार नव-निर्माण सेवा संस्थान के चेयरमैन उपेंद्र कुमार यादव ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत लोकगीत, संगीत, नृत्य, लोक-नृत्य, समसामयिक विषयों पर आधारित एकांकी, क्षणिकाएं आदि प्रस्तुतियों से सभी आगत अतिथिगण एवं दर्शक अभिभूत दिखे. दो दिवसीय इस भव्य कार्यक्रम के लिये विद्यालय-प्रबंधन द्वारा पाम जुमैरा आइलैंड दुबई के तर्ज पर बनाया गया विशाल पंडाल, अत्याधुनिक एल ई डी वॉल युक्त मंच, शानदार दर्शक-दीर्घा, लाइव डिस्प्ले की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी आदि अनुपम व अद्वितीय सुविधाओं का आगत अतिथिगण एवं अभिभावकगण साक्षी बने. कार्यक्रम के बेहतरीन संचालन की बागडोर संभाले प्रगति झा व अमृता कुमारी, काशीनाथ व पियूष झा, शिल्पी कुमारी व शिल्पी राज, निशिका झा व अंत्रा झा, कली शर्मा व प्राची झा, श्रुति प्रिया व मैत्री झा बिल्कुल प्रोफेशनल एंकर्स की भांति मंच-संचालन किया. गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से शुभारंभ करते हुए कार्यक्रम में तारक मेहता, नुक्कड़ नाटक, नारी शक्ति, एवरीवन इज डिफरेंट इत्यादि एकांकी, क्षणिकाएं व लघु-नाटिकाओं ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया. वहीं हरियाणवी, हिमाचली, राजस्थानी, बंगाली व मैथिली लोक-नृत्य सहित अन्य लोक-नृत्यों ने मंच पर भारत-दर्शन का अनुपम अनुभूति प्रदान किया और मैजिक शो, द रिटर्न ऑफ कामेडी ब्वायज, पेट्रियोटिक डांस, फोक डांस, देशी ब्वायज, एक्शन-रिएक्शन डांस आदि थीम डांस की प्रस्तुतियों ने श्रोता-दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. साथ ही गायन में छोड़ दो आंचल…., नीले-नीले अंबर…., भीगी-भीगी रातों में…., हमर मनक गाम में…., छुप गए सारे नजारे…., आने से उसके. , छाप तिलक …., ये शाम मस्तानी…. जैसे नगमों ने स्वर-साम्राज्ञी लता मंगेशकर, वर्सेटाइल सिंगर्स किशोर कुमार, मोहम्मद रफी व महेंद्र कपूर की पुरानी यादें ताजा कर दी. इस मेगा इवेंट के पहले दिन स्टूडेंट ऑफ ईयर के अवार्ड से दिया तृप्ति, बेस्ट टीचर अवार्ड से अरुण गुप्ता, बेस्ट हाउस ऑफ दी ईयर अवार्ड से हिमालया हाउस को सम्मानित किया गया. उक्त अवसर पर निदेशक डॉ विजय रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह की सह-शैक्षणिक गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत आवश्यक है और उन्हें खुशी हो रही है कि इस ग्रामीण क्षेत्र में संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ व्यक्तित्व-निर्माण का महान कार्य कर रही है. साथ ही उन्होंने विद्यालय व विद्यालय के बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किय. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर पटना हाई कोर्ट के एडवोकेट शिव नंदन भारती, डॉ सुरविंद झा, ब्रिजमोहन मिश्रा, विष्णु विज्ञान झा, बॉलीवुड राइटर ऐक्टर सागर झा, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के डी राय समेत सैकड़ों की संख्या में अभिभावक और बच्चे उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

