रामपट्टी. राजनगर प्रखंड के रामपट्टी स्थित जीएनएम स्कूल में अध्ययनरत एएनएम की छात्राओं ने खराब खाना उपलब्ध कराये जाने से आक्रोशित हो गयी. छात्राएं तीन दिनों से खाना नहीं खा रही थीं. सूचना पर सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार जीएनएम स्कूल रामपट्टी पहुंचे. एएनएम की छात्राओं का हाल जाना. इस दौरान उन्होंने छात्राओं की समस्या निदान का आश्वासन दिया. छात्राओं का कहना था की मेस में सही खाना नहीं मिलता है. जिसके वजह से अक्सर बीमार रहते हैं. इस भीषण गर्मी में रूम में पंखा तक नहीं चल रहा है. सभी पंखा खराब पड़ा है. हॉस्टल में पढ़ाई करने की भी उचित व्यवस्था नहीं है. छात्राएं सीएस को लिखित आवेदन भी दी. सिविल सर्जन ने हा कि सरकार की ओर से उपलब्ध कराये जा रहे संसाधन में ही समाधान होना है. इस दौरान सीएस डॉ. हरेंद्र कुमार ने कहा कि दस सदस्यीय मॉनिटरिंग कमिटी का गठन किया गया है. जो छात्राओं को किस दिन क्या खाना मिलेगा, इसका मेनू तैयार करेगी. अवसर पर एएनएम स्कूल के प्रिंसपल मौजूद नहीं थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है