मधुबनी. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, पटना के नियंत्रणाधीन एवं आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना से संबद्धता प्राप्त मिथिला चित्रकला संस्थान सौराठ द्वारा प्रदत्त पाठ्यक्रम के अंतर्गत 6 माह सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 6 माह सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन के लिए 1 दिसंबर 2 जनवरी 2026 तक मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ, मधुबनी में हाथो-हाथ व डाक द्वारा जमा किया जा सकता है. उसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. डाक से भेजे गए आवेदन का भुगतान शुल्क मिथिला चित्रकला संस्थान के नामित खाता संख्या में किया जा सकता है. अभ्यर्थी को आवेदन के साथ आवेदन शुल्क की रसीद की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है. अन्यथा आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज आवेदनकर्त्ता द्वारा आवेदन पत्र भर कर एवं मैट्रिक का अंक पत्र, अधिकतम शैक्षणिक योग्यता का अंक पत्र , स्थायी निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण-पत्र, दिव्यांगता संबंधी प्रमाण-पत्र यदि दिव्यांग हो तो संलग्न करना आवश्यक है. कोर्स में नामांकन के लिए बिहार राज्य के अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 1500 रुपये एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग,अनुसुचित जाति, अनुसूचित जन-जाति एवं दिव्यांग वर्ग के लिए 500 रूपया निर्धारित है. बिहार राज्य से बाहर के सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए 1500 रूपया आवेदन शुल्क निर्धारित है. आवेदन के लिए न्यूनतम अहर्त्ता मैट्रिक पास होना अनिवार्य है. कोर्स में नामांकन के समय किसी अन्य संस्थान एवं विश्वविद्यालय में आवेदक का नामांकन नहीं होना चाहिए. नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा दो पालियों में 100 अंकों का होगा. प्रथम पाली में 20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न 40 अंकों का होगा. जिसमें मिथिलांचल का कला-संस्कृति, पर्व-त्योहर एवं सोलह संस्कार तथा मिथिला चित्रकला एवं मिथिला चित्रकला के कलाकार व सामयिकी घटनाएं आदि. द्वितीय पाली की परीक्षा 60 अंकों का होगा, जिसमें 20 अंक का निबंध व 40 अंक मिथिला चित्रकला प्रायोगिक पेपर विषय-वस्तु पर पेंटिंग बनाना अनिवार्य है. प्रवेश परीक्षा में पेंटिंग संबंधी आवश्यक सामग्री छात्र-छात्राएं स्वयं अपने साथ लेकर आएगे . पेंटिंग बनाने के लिए संस्थान द्वारा केवल हेंडमेड पेपर उपलब्ध कराया जाएगा. प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि-10 जनवरी निर्धारित है. प्रवेश परीक्षा के आधार पर बनी मेधा सूची के आधार पर छात्रों को दाखिला मिलेगा. नामांकन के उपरांत मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले सुविधाएं छात्रों को सत्र के उत्तीर्ण होने के पश्चात प्रतिमाह कोर्स के लिए एक हजार मात्र स्टाइपेंड दिया जाएगा. योग्य छात्रों के लिए होस्टल एवं मेस की व्यवस्था निःशुल्क है. कोर्स के दौरान पेंटिंग बनाने के लिए आवश्यक सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

