21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

चैती नवरात्र व रामनवमी में विधि व्यवस्था संधारण को ले रहें अलर्ट

साथ ही असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करने को कहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मधुबनी . चैती नवरात्र व रामनवमी के अवसर पर जिले में विधि व्यवस्था संधारण के लिए पुलिस मुख्यालय पटना के अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा ने डीएम व एसपी को कई निर्देश दिये हैं. अपर पुलिस महानिदेशक ने निर्देश में कहा है कि चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी के अवसर पर शरारती तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक करवाई व बंध पत्र भरवाने की कार्रवाई करें. साथ ही असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करने को कहा है. पूर्व में पर्व के अवसर पर हुई घटनाएं, तनाव एवं संबंधित मामले में शामिल व्यक्तियों की सूची बनाकर उनकी वर्तमान गतिविधि का सत्यापन करें. अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा है कि विवादास्पद स्थलों को पूर्व से चिह्नित कर विवाद के कारण व कारकों की जानकारी प्राप्त कर उचित विधि सम्मत कार्रवाई करें. उन्होंने कहा है कि विवादास्पद स्थलों पर प्रतिमा स्थापित न हो इस दिशा में उचित कार्रवाई आवश्यक है. सार्वजनिक स्थलों में संभावित भीड़ का आकलन कर आयोजक मंडल से विमर्श कर पूर्व से भीड़ नियंत्रण एवं नियमन के लिए प्रबंधन को पूजा पंडालों में प्रवेश व निकास की अलग-अलग व्यवस्था, महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग दीर्घा, पुलिस बल, दंडाधिकारी के साथ स्वयंसेवकों की प्रतिनियुक्ति करने को कहा है. पूजा के अवसर पर जबरन चंदा वसूली पर रोक लगाने को कहा है. सार्वजनिक पूजा पंडालों में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले कार्टून व झांकियां को पर रोक लगाने एवं पूजा समिति द्वारा लाउडस्पीकर से आपत्तिजनक गीतों के कैसेट बजाने से समस्या उत्पन्न होती है. इस पर कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है. पूजा पंडालों में सीसीटीवी व जुलूस की वीडियोग्राफी की आवश्यकता को देखते हुए इसे लागू कराने एवं सार्वजनिक पूजा पंडालों में बिजली के कनेक्शन की जांच करने का निर्देश दिया है. ताकि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना न हो. पूजा पंडालों के निकट अग्निशमन के लिए अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel