9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : धनतेरस आज, बाजार तैयार, 65 करोड़ के कारोबार का है अनुमान

धनतेरस के लिए बाजार में चहल-पहल बढ़ी हुई है.

मधुबनी.

धनतेरस के लिए बाजार में चहल-पहल बढ़ी हुई है. बाजार लोगों के स्वागत के लिए तैयार है. दुकानों को इस कदर सजाया गया है कि अनायास लोगों की नजरें टिक जाती है. हर दुकानदार को उम्मीद है कि शनिवार को उनके यहां बंपर सेल होगा. सबसे ज्यादा तामझाम इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में है. इन दुकानों में बाहर पंडाल लगाया गया है, जहां फ्रिज, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव आरओ रखा हुआ है. वहीं, ऑटोमोबाइल सेक्टर के भी काफी बेहतर रहने की उम्मीद है. सर्राफा बाजार में ग्राहकों का इंतजार है. बर्तन दुकान के बाहर भी ग्राहकों को लुभाने का काफी इंतजाम है. मोबाइल की दुकान भी सज कर तैयार है. कई जगहों पर ग्राहकों को हर खरीद के साथ आकर्षक उपहार भी दिए जा रहे हैं. शुक्रवार को ऑटोमोबाइल सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान तथा सर्राफा बाजार में लोग अपनी-अपनी पसंद की चीजों की बुकिंग कराने में जुटे थे.

इस धनतेरस 25 फीसदी अधिक खरीदारी

अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार धनतेरस व दीपावली में 65 करोड़ से अधिक का कारोबार होगा. बाजार का रुझान बता रहा है कि खरीदारी के लिए ग्राहक पिछले साल की अपेक्षा 25 फीसदी अधिक होगा. लोगों के उत्साह से बाजार का ग्रोथ लगातार बढ़ रहा है. इस बात की पुष्टि जिले के कारोबारी व परिवारों का धनतेरस और दीपावली में किए जाने वाले खर्च का औसत कहता है.

चांदी के सिक्कों की डिमांड अधिक

धनतेरस व दीपावली को लेकर बाजार पूरी तरह से तैयार हो चुका है.ऑटोमोबाइल सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन आदि की दुकानें लोगों के स्वागत के लिए तैयार हो चुका है. धनतेरस पर इस बार ज्वेलरी की डिमांड अधिक है. सर्राफा दुकानों में कम वजन के गहने उपलब्ध है. सोने चांदी के गणेश लक्ष्मी की मूर्ति और चांदी के सिक्कों की डिमांड भी है. विक्रेता टिंकू कसेरा व आकर्षण कुमार ने कहा कि इस बार धनतेरस व दीपावली का बाजार अच्छा रहेगा. वहीं इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों में टीवी और वाशिंग मशीन की अच्छी बुकिंग हो रही है. मनोज रेडियो के प्रो. शंभु पंजियार ने कहा कि बाजार में सबसे अधिक इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की होती है. शिव शक्ति हीरो के एमडी डॉ साकेत कुमार महासेठ ने कहा कि धनतेरस के मौके पर एजेंसी के 250 गाड़ी बुक हो चुके हैं. मधुबनी टीवीएस के एमडी अरविंद पूर्वे व होंडा के एमडी राहुल पूर्वे ने कहा इस बार गाड़ी की बुकिंग में सारे रिकॉर्ड पीछे छूट गए. इसकी प्रमुख वजह जीएसटी के दरों में कमी है. उन्होंने कहा कि एजेंसी के तरफ से भी आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं. शुभ दीपावली, झालर, इलेक्ट्रॉनिक कैंडल की बिक्री भी काफी तेज है. जबकि इस बार धनतेरस पर स्टील, पीतल व तांबे के बर्तनों की मांग है. पूजा वाली गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां बाजार में काफी उपलब्ध है. दीपावली के मौके पर गणेश लक्ष्मी की मूर्ति की पूजा करते हैं. इस बार बाजार में बंगाल की मूर्तियां लोगों को लुभा रही है. गणेश लक्ष्मी की मूर्ति मजबूत और सुंदर नक्काशी वाले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel