मधेपुर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बीडीसी की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख गायत्री देवी ने की. बैठक में सर्वप्रथम पहलगाम में हुए आतंकी हमलों में मारे गए भारतीय नागरिकों और भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए भारतीय सेना की आत्मा को शांति के लिए श्रद्धांजलि दी गयी. सदस्यों ने अस्पताल परिसर में बन रहे भवन निर्माण कार्य तथा हरे भरे पेड़ को काटे जाने के लिए रोगी कल्याण समिति की बैठक से संबंधित मुद्दा उठाया. जवाब में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अफजल अहमद ने कहा कि अस्पताल का सभी कार्य नियमानुसार किया जा रहा है. 11 सदस्यीय टीम गठित की गई है. टीम द्वारा नीलामी प्रक्रिया कर पेड़ का पैसा रोगी कल्याण समिति के खाते में जमा किया गया है. उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों का भी जन्म प्रमाण पत्र अस्पताल में बनेगा. इसके लिए निजी अस्पताल का डिस्बाचार्ज पेपर की छाया प्रति अस्पताल में देना होगा. पंचायत के मुखिया सुभाष झा ने कहा कि पिछले चार वर्षों में बीडीसी की बैठक में एक बार भी सीडीपीओ उपस्थित नहीं हुई. डारह पंचायत के मुखिया हिफजुर रहमान ने मनरेगा पीओ से मनरेगा कार्य में ट्रैक्टर उपयोग पर सवाल उठाया. जिस पर जवाब देते हुए मनरेगा पीओ ने कहा कि सरकार द्वारा लगाए गए रोक को लेकर जो भी आदेश जारी किए गए हैं इससे संबंधित पत्र पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दिया जाएगा. गढ़गांव के पंचायत समिति सदस्य मंटू देवी ने परीयही प्राथमिक विद्यालय में सभी शिक्षक हाजरी बनाकर चले जाते है. पठन पाठन नहीं होता है. भेजा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य ने भी प्राथमिक विद्यालय फ़कीरना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षक महज हाजरी बनाने आते है. विद्यालय में बकरी बंधा रहता है. सदस्यों ने पंचायती में चल रहे विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की जानकारी मांगी. बीडीओ विशाल आनंद ने पंद्रहवीं वित्त आयोग से किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी सदस्यों को दी. बैठक में उप प्रमुख प्रमोद यादव, बीडीओ विशाल आनंद, मनरेगा पीओ अजीत झा डॉ. अफजल अहमद, मुखिया सुभाष झा सहित कई सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है