हरलाखी. गिरिजा स्थान परिसर में जन जीवक कल्याण संघ (आरएमपी) के बैनर तले परिक्रमा यात्रियों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया. उद्घाटन आपूर्ति पदाधिकारी प्राणनाथ मुन्ना, राजद नेता निशांत शेखर, संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रवींद्र ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गुड्डू कुमार सिंह, डॉ. किशोर शरण दत्त, डॉ. मुनिदेव सिंह, जिला पर्यवेक्षक डॉ.अमर राम, डॉ. अरुण सिंह ने किया. निशुल्क शिविर में साधु महात्मा समेत जरुरत मंद परिक्रमा यात्रियों को उपचार व दवाएं दी गयी. वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रवींद्र ठाकुर व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गुड्डू कुमार सिंह ने बताया कि विगत कई वर्षों से परिक्रमा यात्रियों के लिए भारतीय क्षेत्र के सभी पड़ाव पर निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाता है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी कल्याणेश्वर, फुलहर के बाद करुणा व विशौल इन चारों जगहों पर चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा. संघ का मुख्य उद्देश्य मानव सेवा है, जो अनवरत जारी रहेगा. वहीं ,राजद नेता निशांत शेखर ने कहा कि संघ की ओर से लगाए गए शिविर परिक्रमा यात्रियों के लिए वरदान साबित हो रही है. मौके पर डॉ. चंदेश्वर साह, डॉ. यदुवीर साह, डॉ. डीएन लाल कर्ण, डॉ. शिव कुमार, डॉ. अजय कुमार, डॉ. डाकबाबू, सैयद दानिश एकवाल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है