हरलाखी. महाशिवरात्रि के अवसर पर माहौल भक्तिमय बना रहा. भगवान शिव-पार्वती विवाहोत्सव के लिए कई जगहों पर मेला का भी आयोजन किया गया. खिरहर स्थित धरोहर नाथ महादेव मंदिर, कमतौल स्थित मनोकामना महादेव मंदिर, फुलहर गिरिजा माई मंदिर समेत विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई. पौराणिक कल्याणेश्वर महादेव मंदिर का पट अहले सुबह से ही खोल दिया गया था. जहां सुबह से भारत नेपाल दोनों देशों के हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. तीन सौ मीटर की दूरी तक श्रदालुओं की लंबी कतार लगी हुई थी. शिवालयों में महिलाओं, युवतियों व बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. कल्याणेश्वर मंदिर कमिटी के अध्यक्ष शिव नारायण यादव ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित व व्यवस्थित बनाने के लिए थाना पुलिस के साथ- साथ गांव के युवाओं समेत कई गणमान्य व्यक्ति तैनात थे. वहीं पहली बार बासोपट्टी दुर्गा मंदिर से कल्याणेश्वर मंदिर के लिए गांजे बाजें के साथ शिव बारात व झांकी निकाली गयी. बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार व हरलाखी थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी के निगरानी में शिव बारात का गवाह हजारों श्रद्धालु बनें. रथ पर सवार शिव पार्वती सहित अन्य देवी देवताओं की झांकी के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ कल्याणेश्वर मंदिर पहुंची. रात आठ बजे से भगवान शिव व पार्वती का विवाहोत्सव कार्यक्रम किया जाएगा. देवाधिदेव भगवान शिव से मनचाहा फल पाने के लिए लोगों ने व्रत कर भगवान शिव को प्रसन्न किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

