कार्रवाई. नौ अप्रैल को 16 वर्षीय किशोर का किया गया अपहरण
Advertisement
फिरौती वसूलने आये दो अपहर्ता गिरफ्तार
कार्रवाई. नौ अप्रैल को 16 वर्षीय किशोर का किया गया अपहरण खुटौना (मधुबनी) : सुपौल जिला के निर्मली बाजार से किशोर को अगवा करनेवाले दो अपहर्ताओं को ललमनियां पुलिस ने नेपाल बॉर्डर के समीप घोरमोहना से गिरफ्तार कर लिया है. एक अपहर्ता भागने में सफल रहा. अब तक पुलिस को अपहृत युवक का कोई सुराग […]
खुटौना (मधुबनी) : सुपौल जिला के निर्मली बाजार से किशोर को अगवा करनेवाले दो अपहर्ताओं को ललमनियां पुलिस ने नेपाल बॉर्डर के समीप घोरमोहना से गिरफ्तार कर लिया है. एक अपहर्ता भागने में सफल रहा. अब तक पुलिस को अपहृत युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका है. जानकारी के अनुसार विगत नौ अप्रैल को सुपौल के निर्मली बाजार से प्रदीप कुमार यादव (16) का अपराधियों ने अपहरण कर लिया. काफी खोजबीन के बाद कहीं सुराग नहीं मिलने पर उसके परिजनों ने निर्मली थाना में अपहरण का मामला दर्ज करा दिया.
फोन पर मांगी फिरौती
अपहृत किशोर के पिता रामाशीष यादव ने बताया है कि 10 अप्रैल को अपहर्ताओं ने फोन पर उनसे 12 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. उन्हें रकम लेकर लदनियां आने को कहा गया. लदनियां जाने पर वह घंटों इंतजार करते रहे. देर शाम फिर फोन आया. अगले दिन 11 अप्रैल की सुबह ललमनियां के घोरमोहना बॉर्डर के पास आने को कहा गया. निर्धारित समय पर रामाशीष यादव घोरमोहना पहुंचे. इस दौरान पुलिस की योजना के मुताबिक परिजन व अपहर्ताओं के बीच फोन से लंबी बातचीत चलती रही. अपहर्ताओं ने शाम में एक साथ बैठ कर चाय पीने की बात रामाशीष यादव से कही.
पैसे लेने आये दो आरोपित धराये
शाम में रामाशीष यादव इंतजार करते रहे. इसी दौरान दो अपहर्ता भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किये. परिजन के पास आये. एक नेपाली सीमा में ही खड़ा रहा. परिजन से मिलने आये अपहर्ताओं ने रामाशीष यादव से जल्द से जल्द रुपये देने को कहा. इसी दौरान पहले से ही घात लगाये ललमनियां पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को मौके पर ही दबोच लिया.
अपहर्ताओं में एक नेपाल के गोविंदपुर गांव निवासी अलाउद्दीन बताया जा रहा है. दूसरा सिरहा जिला के घनगढ़ी थाना के विष्णुपुर कुटी गांव का रामसागर यादव बताया गया है. पकड़े गये दोनों अपराधियों को निर्मली थाने के सुपुर्द कर दिया गया है. अपहृत युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
परिजन से 12 लाख की फिरौती की कर रहे थे मांग, अब तक अपहृत युवक का कोई सुराग नहीं
सुपौल में है अपरहण का मामला दर्ज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement