मधुबनी : सदर अनुमंडल क्षेत्र के 37 केंद्रों पर बुधवार से मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा शुरू होगी. इसके लिए जिले के विभिन्न कोने से हजारों की संख्या में परीक्षार्थी जैसे तैसे वाहनों पर लदकर पहुंच रहे हैं. जान जोखिम में डालकर परीक्षा देने के लिए शहर पहुंच रहे छात्रों की भीड़ से मुख्यालय की सड़कें और गलियां दो दिनों से अस्त व्यस्त है. 01 से 08 मार्च तक चलने वाली इस परीक्षा में शामिल होने पहुंच रहे छात्रों को शहर में कई समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है.
Advertisement
72,436 परीक्षार्थी होंगे शामिल जैसे-तैसे परीक्षा देने शहर पहुंच रहे परीक्षार्थी
मधुबनी : सदर अनुमंडल क्षेत्र के 37 केंद्रों पर बुधवार से मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा शुरू होगी. इसके लिए जिले के विभिन्न कोने से हजारों की संख्या में परीक्षार्थी जैसे तैसे वाहनों पर लदकर पहुंच रहे हैं. जान जोखिम में डालकर परीक्षा देने के लिए शहर पहुंच रहे छात्रों की भीड़ से मुख्यालय की सड़कें […]
ठहरने की नहीं है समुचित व्यवस्था. शहर में कोई ऐसा सामुदायिक सरकारी या निजी छात्रावास नहीं है जहां हजारों की संख्या में पहुंचे परीक्षार्थी आठ दिनों की परीक्षा अवधि आसानी पूर्वक बीता सकें. एक महीने से इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र एवं उनके अभिभावक आवास की खोज में शहर की खाक छान रहे हैं. लेकिन, सभी मौलिक सुविधाओं से युक्त आवास परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए नहीं मिल पा रहा है. कमरे मिल रहे हैं तो पर्याप्त रौशनी, पानी, शौचालय आदि की कमी है. जिसके कारण किसी तरह छात्र एक ही कमरे में ठूंस कर रहने को विवश हैं. इसी तरह खाने पीने की भी समस्या होगी.
अनुमंडलवार केंद्रों की स्थिति
सदर अनुमंडल में 37, बेनीपट्टी में 7, जयनगर में 05, झंझारपुर में 15 एवं फुलपरास अनुमंडल में 8 परीक्षा केंद्र बनाएं गये है. बेनीपट्टी, जयनगर एवं फुलपरास अनुमंडल के 20 केंद्र पर सिर्फ छात्राएं ही परीक्षा देंगी. जबकि, मधुबनी व झंझारपुर अनुमंडल के केंद्रों पर क्षेत्रीय छात्रा के अलावे अन्य अनुमंडल के छात्र भी परीक्षा देंगे. परीक्षा दो पाली में होगी. प्रथम पाली पूर्वाह्न 9:30 से 12:45 बजे तक होगी. जबकि, दूसरी पाली अपराह्न 2:00 से 5:45 बजे तक होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement