गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल
मधुबनीः रहिका प्रखंड के मलंगिया गांव में राजस्व बकाया को लेकर विद्युत विभाग ने लाइन काट दी थी. ग्रामीण इस बाबत विभाग का दौर लगा रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि उक्त गांव में पांच साल तक ट्रांसफॉर्मर जला हुआ था. जले ट्रांसफॉर्मर अवधि का भी बिल उपभोक्ता को भेज दिया गया था. इस […]
मधुबनीः रहिका प्रखंड के मलंगिया गांव में राजस्व बकाया को लेकर विद्युत विभाग ने लाइन काट दी थी. ग्रामीण इस बाबत विभाग का दौर लगा रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि उक्त गांव में पांच साल तक ट्रांसफॉर्मर जला हुआ था.
जले ट्रांसफॉर्मर अवधि का भी बिल उपभोक्ता को भेज दिया गया था. इस लिए विभाग लाइन काट दिया. ग्रामीणों के आवेदन के आधार पर 20 जनवरी को प्रभात खबर ने खबर छापी थी. विभाग द्वारा 21 फरवरी को ग्रामीणों के आवेदन एवं पेपर में छपी खबर को आधार मान कर कार्य पालक अभियंता अखिलेश कुमार, सहायक अभियंता अरविंद कुमार, जेइ प्रशांत कुमार ने स्थल निरीक्षण कर बिल सुधार कर लाइन चालू कर दिया. इस बाबत अखबार एवं विभाग के प्रति ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










