मधुबनीः कृषि योजना के संचालन में अग्रिम राशि लेकर कई बीएओ मौज कर रहे हैं. इस पदाधिकारियों पर शिकंजा कसने की कवायद में विभाग जूट गयी है. इसके तहत ऐसे पदाधिकारी जो अग्रिम भुगतान का समायोजन के लिये 15 दिन के अंदर अभिश्रव जमा नहीं करते है तो विभाग द्वारा उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. जिला कृषि पदाधिकारी केके झा ने जिले के बीएओ को अग्रिम भुगतान समायोजन को प्राथमिकता के रूप में लेकर अभिश्रव जमा करने का निर्देश दिया है.
दो पूर्व बीएओ पर हो सकती है कार्रवाई
विभागीय सूत्रों के अनुसार जिले के दो पूर्व बीएओ पर अग्रिम भुगतान मद का समायोजन नहीं किये जाने की मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है. जिसमें कलुआही के पूर्व बीएओ अरुण कुमार झा एवं लदनियां के पूर्व बीएओ रवि कुमार शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कई बीएओ को विभाग द्वारा संचालित योजना को समय से पूरा करने के लिये अग्रिम भुगतान किया गया. कई बीएओ द्वारा अभिश्रव जमा किया गया. लेकिन विभाग के लाख निर्देश के बाद भी कई बीएओ द्वारा अभिश्रव जमा नहीं किया गया है. इस कारण विभाग को कुल राशि के समायोजन में परेशानी हो रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कई बीएओ का तबादला अन्य जिला में हो गया है. इस बीच कई बार विभाग द्वारा उन्हें अभिश्रव जमा करने का निर्देश दिया गया लेकिन बीएओ द्वारा अभिश्रव जमा नहीं किया गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी केके झा ने बताया है कि 15 दिन के अंदर अभिश्रव जमा न हीं करने वाले बीएओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.