17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनेक्शन काटने गये विद्युत कर्मियों से मारपीट, एक घायल

बेनीपट्टी, मधुबनीः अरेड़ थाना के सिनुआरा मसजिद के समीप शुक्रवार की शाम विद्युत कर्मी बिजली का कनेक्शन काटने गये. इस दौरान टोले के ग्रामीणों और विद्युत विभाग के अधिकारियों के बीच झड़प और हाथापाई हुई. इस विवाद में एक विद्युत कर्मी घायल हो गया. पुलिस के पहुंचने से पहले मामला शांत हो गया. किसी पक्ष […]

बेनीपट्टी, मधुबनीः अरेड़ थाना के सिनुआरा मसजिद के समीप शुक्रवार की शाम विद्युत कर्मी बिजली का कनेक्शन काटने गये. इस दौरान टोले के ग्रामीणों और विद्युत विभाग के अधिकारियों के बीच झड़प और हाथापाई हुई. इस विवाद में एक विद्युत कर्मी घायल हो गया. पुलिस के पहुंचने से पहले मामला शांत हो गया. किसी पक्ष ने थाने में शिकायत नहीं दी.

ग्रामीणों के अनुसार 63 केवीए के ट्रांसफॉर्मर से पौने दो सौ उपभोक्ता जुड़े हुए हैं. उसे आपस में चंदा कर स्थापित कराया था. इसके पश्चात लोग उपभोक्ता बनने के लिए दौड़ते रहे. अवैध उगाही के बाद भी विभाग ने रसीद नहीं काटी. ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को बिजली विभाग के चार-पांच अधिकारी आये. उपभोक्ता एवं महिलाओं के साथ गाली गलौज करते हुए विद्युत कनेक्शन काटने लगे. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली कनेक्शन जोड़ने से पूर्व मौखिक और लिखित तौर पर सारी जानकारी विभाग को दे चुके हैं.

फिर भी विद्युत विभाग के अधिकारियों ने गाली गलौज की. मीटर लगाना विभाग का कार्य है. इसके बावजूद ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें