11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

37 घर व तीन दुकानें खाक

अगलगी .आग से निकली चिनगारी ने मचाया तांडव फुलपरास के कालापटी बरही गांव में घटी घटना फुलपरास : अनुमंडल क्षेत्र के कालापटी बरही गांव में सोमवार को तीन बजे मे अचानक आग लगने से चौदह परिवार के बाइस घर सहित लाखो की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग पर काबू पाने के लिये अग्निशामक […]

अगलगी .आग से निकली चिनगारी ने मचाया तांडव

फुलपरास के कालापटी बरही गांव में घटी घटना
फुलपरास : अनुमंडल क्षेत्र के कालापटी बरही गांव में सोमवार को तीन बजे मे अचानक आग लगने से चौदह परिवार के बाइस घर सहित लाखो की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग पर काबू पाने के लिये अग्निशामक यंत्र घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आठ परिवारो का सब कुछ जलकर राख हो गया. इसमे एक व्यक्ति बैजु मंडल आग की लपट में झुलस गया ,
जिसका इलाज रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है और एक भैंस भी आग में झुलस गयी. आग लगने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस और पदाधिकारी पहुंच कर जायजा लिया . ग्रामीणों ने बताया कि आग अचानक बैजु मंडल घर से निकली और तेज पछिया हवा रहने के कारण कुछ ही मिनट में चौदह परिवारों के बाइस घर सहित सभी अनाज बर्तन ,कपड़ा सहित सभी घरेलू समान जल कर स्वाहा हो गया.
आग की लपटें इतनी तेज थी कि किसी भी घर से कोइ समान बाहर नहीं कर सका. कुछ ही क्षणों में सभी कुछ जल का स्वाहा हो गया .आग लगने की जानकारी के बाद सभी ग्रामीण जमा हो कर आग पर काबू हो गया .धर्मी मंडल के घर में रखेे 60 हजार रूपया नगद जल कर स्वाहा हो गया. इसमे बैजू मंडल ,उमेश मंडल ,महेश मंडल ,रमेश मंडल ,लाले मंडल ,नागे मंडल ,धर्मी मंडल, जीवछ मंडल का बाइस घर जल कर स्वाहा हो गया. इस तरह से कालापटी गांव में भीषण अग्निकांड होने से बीस घर जल कर स्वाहा हो गया.जिला परिषद प्रत्याशी फुलदेब यादव ,समाजसेवी रूपेश सहित अन्यलोगो ने पहुॅच कर अग्नि पीडि़त परिवारो का जायजा लिया. अंचल अधिकारी राजेन्द्र कुमार राजीव ने कहा कि सभी अग्निपीड़ित परिवारों को जल्द ही राहत दिया जायेगा.
पटाखा फोड़ने से लगी आग: बिस्फी .
प्रखंड क्षेत्र के परसौनी उतरी पंचायत के मल्लह टोली में रविवार की देर रात शादी के अवसर पर पटाका फोड़ने से लगी आग में दुखी ठाकुर सहित चार परिवार के आवासीय घर जलकर राख हो गया. वही नुरचक पंचायत के धजवा गांव में रविवार देर शाम अचानक लगी आग से चार घर , नुरचक गांव में सोमवार को एक घर सहित लगभग एक लाख से अधिक नगद रूपया के साथ पांच लाख की संपति जल कर खाक हो गयी.
जानकारी के अनुसार धजवा के मोती साह,शिवनारायण साह,बेलवर साह,सुरज साह,नुरचक के गोविन्द चैपाल,जगतारनी देवी के घर में आग लग गयी . घटना की सूचना मिलते ही सीओ सह आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राकेश कुमार, पतौना थाना प्रभारी अरूण कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली, वही राहत कार्य चलाने का आदेश दिया.
पुआल के ढेर से उठी चिंगारी: मधेपुर . प्रखंड के भरगामा गांव के पंचकटी टोला में हुई अग्नि कांड में छह परिवारों का आवासीय घर सहित लाखों की परिसंपति जलकर राख हो गयी. अगलगी में हुसैनी नदाफ ,वसारत नदाफ ,हारूण नदाफ ,गुलाम रसूल नदाफ ,घुरण नदाफ एवं फारूक नदाफ का अनाज कपड़ा, बर्तन,नकदी,जेवरात एवं अन्य सामान अग्निदेव की भेंट चढ़ गया. इस अग्निकांड में लगभग चार लाख की संपति जलने का अनुमान है. ग्रामीणों के द्वारा चापाकल व अन्य सहारे आग पर काबू पाया गया . जानकारी के अनुसार आग एक पुआल के ढेर से उठी तथा देखते ही देखते आस पास के घरों को
अपनी चपेट में ले लिया. पुआल के ढेर में किसी बच्चो के द्वारा आग लगा दिये जाने की बात बतायी जाती है . अंचल अधिकारी राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्व कर्मचारी का जांच प्रतिवेदन प्राप्त हो चुका हैैैै.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें