निरीक्षी न्यायाधीश ने व्यवहार न्यायालय का किया निरीक्षण
Advertisement
जायजा. न्यायालय परिसर में पीएचसी का उद्घाटन
निरीक्षी न्यायाधीश ने व्यवहार न्यायालय का किया निरीक्षण मधुबनी : पटना उच्च न्यायालय के न्यायामूर्ति सह मधुबनी न्याय मंडल के निरीक्षी न्यायमूर्ति मुंगेश्वर साह ने सोमवार को व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया. इस दौरान न्यायमूर्ति श्री साहु ने जीआर, सीआर कार्यालय सहित अन्य कार्यालय का निरीक्षण किया. सब जज प्रथम कार्यालय में पुराने मुकदमे से […]
मधुबनी : पटना उच्च न्यायालय के न्यायामूर्ति सह मधुबनी न्याय मंडल के निरीक्षी न्यायमूर्ति मुंगेश्वर साह ने सोमवार को व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया. इस दौरान न्यायमूर्ति श्री साहु ने जीआर, सीआर कार्यालय सहित अन्य कार्यालय का निरीक्षण किया. सब जज प्रथम कार्यालय में पुराने मुकदमे से संबंधित अभिलेख की जानकारी ली तथा इससे संबंधित निर्देश भी दिया.
निरीक्षी न्यायमूर्ति व जिला जज ने करायी जांच
प्राथमिक उपचार केंद्र के उद्घाटन के बाद प्रथम मरीज के रूप में सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अजय नारायण प्रसाद ने निरीक्षी न्यायमूर्ति मुंगेश्वर साहु की ब्लड प्रेशर जांच की. वहीं सिविल सर्जन डॉ नरेंद्र भूषण द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शुक्ल की ब्लड प्रेशर जांच की.
अधिवक्ता संघ ने किया स्वागत
व्यवहार न्यायालय स्थित लायर्स एसोसिएशन एवं अधिवक्ता संघ द्वारा माननीय उच्च न्यायालय न्यायमूर्ति सह निरीक्षी न्यायमूर्ति मुंगेश्वर साहु का पाग, दोपट्टा पहना कर स्वागत किया. जहां लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बोध कृष्ण झा व सचिव अजीत कुमार सिन्हा प्रथम द्वारा पाग दोपट्टा पहना कर स्वागत किया. वहीं अधिवक्ता संघ में अध्यक्ष ध्रुव नारायण प्रसाद ने निरीक्षी न्यायमूर्ति श्री साहू को पाग दोपट्टा पहना कर स्वागत किया. वहीं संघ महासचिव जितेंद्र नारायण ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शुक्ल को पाग दोपट्टा पहना कर स्वागत किया.
समस्या का होगा निदान
जिला सत्र न्यायाधीश अधिवक्ताओं द्वारा अपनी परेशानी से अवगत कराने के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शुक्ल ने पार्किंग की समस्या को जगह मिलते ही समाधान करने का आश्वासन दिया.
अिधवक्ता के माध्यम से िमलता है न्याय
जिला अधिवक्ता संघ में स्वागत समारोह के दौरान अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए निरीक्षी न्यायमूर्ति मुंगेश्वर साहू ने कहा कि पक्षकार को न्याय दिलाने का माध्यम अधिवक्ता हैं. न्यायाधीश आपके द्वारा कहे गये पहलू में न्याय ढूंढ़ते हैं. साथ ही कहा कि कभी नहीं सोचा था कि मेरा स्वागत इस तरह का होगा. यहां का व्यवहार यह दर्शाता है कि जिले के लोग में मधुरवाणी के साथ- साथ मधुर भाव भी है. साथ ही बेंच और बार के संबंध की सराहना की. इस दौरान अधिवक्ता संघ में प्रधान न्यायाधीश सभी एडीजे व सभी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी व मुंसिफ उपस्थित थे.
पार्किंग व बैंक एटीएम की उठी मांग
जिला अधिवक्ता संघ में माननीय निरीक्षी न्यायमूर्ति श्री साहु के स्वागत के दौरान संबोधन में अधिवक्ताओं की परेशानी की ओर ध्यान दिलाया गया. पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने के कारण अधिवक्ताओं सहित जिले भर से आये पक्षकार को हो रही परेशानी से अवगत कराया गया. साथ ही न्यायालय परिसर में खुले
प्राथमिक उपचार केंद्र सराहना करते हुए अधिवक्ताओं ने बैंक व एटीएम खुलवाने की मांग की.
प्राथमिक उपचार केंद्र का हुआ उद्घाटन
निरीक्षी न्यायमूर्ति मुंगेश्वर साहू द्वारा न्यायालय परिसर में प्राथमिक उपचार केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया गया. इससे जिले भर से आये पक्षकार व न्यायालय कर्मी एवं अधिवक्ताओं को विषम परिस्थिति में प्राथमिक उपचार का लाभ मिल सकेगा. उक्त केंद्र न्यायालय के समय के अनुसार खुलेगा. तथा इसमें इलाज की सुविधा िमलेगी. िवषम परििस्थति में अिधवक्ता, पक्षकार इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement