मामला: आरएसबीवाई के वर्ष 2010-11 व 11-12 का 2404 गर्भाशय के ऑपरेशन की जांच दुबारा हुई
Advertisement
नर्सिंग होम में गर्भाशय के हुए ऑपरेशन की जांच हुई
मामला: आरएसबीवाई के वर्ष 2010-11 व 11-12 का 2404 गर्भाशय के ऑपरेशन की जांच दुबारा हुई मधुबनी : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में वर्ष 2010-11 एवं 11-12 में हुए गर्भाशय के ऑपरेशन की जांच के लिए गठित टीमों ने जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न अनुमंडलों में योजना के तहत सूचीबद्ध नर्सिंग होम की जांच […]
मधुबनी : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में वर्ष 2010-11 एवं 11-12 में हुए गर्भाशय के ऑपरेशन की जांच के लिए गठित टीमों ने जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न अनुमंडलों में योजना के तहत सूचीबद्ध नर्सिंग होम की जांच की. सदर मुख्यालय के चार नर्सिंग होम में उस दौरान हुए गर्भाशय के ऑपरेशन की जांच के लिए पेपरों को खंगाला गया. जांच कर्ताओं द्वारा बर्फी कारक हेल्थ वेलफेयर फाउंडेशन, गोलू एंड लक्की मेडिसीन होम, सर्जीकल क्लिनिक में हुए ऑपरेशन की जांच की.
माधुरी हेल्थ केयर में जांच करते सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. एससी राय व डॉ. गार्गी सिंहा ने बताया कि इस नर्सिंग होम में 427 मरीज का दो वर्षों में गर्भाशय का ऑपरेशन हुआ था जिनके भौतिक सत्यापन के लिए कागजों की जांच की जा रही है किसी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर रिपोर्ट किया जायेगा.
हालांकि उन्होंने कहा कि यह मामला 5 से 6 वर्ष पूर्व का है. और वर्ष 2012 में भी इसकी जांच हो चुकी है. वहीं गोलू और लक्की मेडिसिन होम में एसीएमओ डॉ अर्जुन प्रसाद साहु एवं वरीय उपसमाहर्ता सह सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी पंकज गुप्ता स्वयं गर्भाशय ऑपरेशन के मामलों की जांच कर रहे थे.
ज्ञात हो कि सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में वर्ष 2010-11 एवं 11-12 में पंजीकृत जिले के 14 नर्सिंग होम की जांच मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा गठित जांच टीम ने सोमवार को किया. इस
दौरान 2404 लाभूकों को गर्भाशय का ऑपरेशन
हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement