10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में होगी हाइ सिक्योरिटी

मधुबनी : सदर अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सिविल सर्जन मास्टर प्लान बनाने में जुट गये हैं. ज्ञात हो कि सदर अस्पताल में चोरी की घटनाओं में हो रही इजाफे को देखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया है. कहां-कहां हुई चोरी सदर अस्पताल स्थित यक्ष्मा केंद्र से एसी की चोरों ने […]

मधुबनी : सदर अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सिविल सर्जन मास्टर प्लान बनाने में जुट गये हैं. ज्ञात हो कि सदर अस्पताल में चोरी की घटनाओं में हो रही इजाफे को देखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया है.

कहां-कहां हुई चोरी

सदर अस्पताल स्थित यक्ष्मा केंद्र से एसी की चोरों ने चोरी कर ली व प्रतिनियुक्त होमगार्ड के जवान चोर को नहीं पकड़ पाये. दूसरी घटना आइसीयू की है जहां चोरों ने एसी की चोरी कर ली. सिविल सर्जन की मानें तो सदर अस्पताल में आये दिन मरीजों के मोबाइल व अन्य सामान की चोरी होती रहती है.

डीएम को लिखा पत्र

सिविल सर्जन ने जिला पदाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक को पत्र लिखा है कि सदर अस्पताल में आर्म्स गार्ड की प्रतिनियुक्ति की जाये, जिससे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगायी जा सके.

असामाजिक तत्वों का रहता है जमावड़ा

अस्पताल में कुछ असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा रहता है. कुछ दलाल भी सदर अस्पताल परिसर में चक्कर लगाते रहते हैं. इनके परिसर में घुसने में रोक लगाने में होमगार्ड के जवान विफल साबित हो रहे हैं.

लगेगा सीसीटीवी

सिविल सर्जन ने बताया कि असामाजिक तत्वों की पहचान के लिए सदर अस्पताल के प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इससे जहां असामाजिक तत्वों की पहचान होगी. वहीं चोरी की आये दिन हो रही घटनाओं पर भी रोक लगेगी. प्रवेश द्वार व वार्डों में भी सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. अस्पताल के आसपास कई निजी जांच घर व दवा दुकान हैं. कई चिकित्सकों का निजी क्लिनिक भी चल रहा है. अस्पताल में असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक लगायी जायेगी.

क्या कहते हैं सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डाॅ नरेंद्र भूषण ने बताया कि आर्म्स गार्ड की प्रतिनियुक्ति के लिए डीएम व एसपी को लिखा गया है. सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि चोरों द्वारा सदर अस्पताल परिसर में नल की भी चोरी कर ली जाती है. सिविल सर्जन के चैंबर में भी जलापूर्ति नहीं

हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें