बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता: शशि भूषणफोटो: 29, प्रेस वार्ता करते राष्ट्रीय युवाध्यक्ष शशि भूषण प्रसादमधुबनी़ भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय युवाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में कहा कि राज्य में युवानीति लागू होनी चाहिए ताकि युवाओं को रोजगारोन्मुख बनाया जा सके. उन्होंने कहा लालू प्रसाद व एनडीए के शासन काल के 25 सालों में राज्य के अधिकतर कल कारखाना बंद हो गया़ ऐसे में बंद पड़े कारखाना को फिर से चालू किया जाए. उन्होंने कहा कि एनडीए व महागठबंधन सत्ता पाने के लिए अर्नगल आरोप एक-दूसरे के नेताओं पर लगा रहे हैं. बिहार के विकास की बात कोई नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय मित्र पार्टी चुनाव में अगर जीतती है तो जिले में बंद पड़े चीनी मिल, पंडौल औद्योगिक केंद्र को फिर खुलेंगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने शराब नीति अपना कर गांव-गांव में शराब की दुकान खुलवा दीं. इससे युवा वर्ग प्रभावित हो रहा है. शराब नीति को बंद किया जायेगा़ जिला में तकनीकी शिक्षा की कोई व्यवस्था पिछले 25 सालों में नहीं हुई़ उनके प्रत्याशी अगर चुनावी मैदान में जीतते हैं तो युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा. प्रेस वार्ता में दिलीप पासवान, साहब अहमद, राम कुमार रंगीला सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. पेड़ गिरने से बुजुर्ग की मौतखजौली. थाना क्षेत्र के सराबे गांव में पेड़ काटने के दौरान खजौली गांव के उत्तीम दास 60 की मौत हो गयी. इस घटना को लेकर मृतक के पुत्र संदीप दास के लिखित आवेदन पर खजौली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उन्होंने ठेकेदार अजीत सिंह व शिव नंदन यादव पर आरोप लगाया है कि उनकी लापरवाही के कारण उनके पिता की मृत्यु हो गयी. खजौली थानाध्यक्ष ने सदर अस्पताल मधुबनी में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. विद्यालय से लड़की हुई गायबमधुबनी. सुड़ी मध्य विद्यालय में पढ़ने गई कक्षा छह की छात्रा गुरुवार को वापस अपने घर नहीं लौंटी. लहेरियागंज निवासी उसके पिता ने लड़की के गुमशुदगी के संबंध में नगर थाना में आवेदन दिया है.
बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता: शशि भूषण
बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता: शशि भूषणफोटो: 29, प्रेस वार्ता करते राष्ट्रीय युवाध्यक्ष शशि भूषण प्रसादमधुबनी़ भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय युवाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में कहा कि राज्य में युवानीति लागू होनी चाहिए ताकि युवाओं को रोजगारोन्मुख बनाया जा सके. उन्होंने कहा लालू प्रसाद व एनडीए के शासन काल के 25 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement