35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीबी साहेबनी के मजार पर उमड़ी लोगों की भीड़

बीबी साहेबनी के मजार पर उमड़ी लोगों की भीड़चार सौ वर्षों से लगता है मेला फोटो:-7परिचय:- मजार पर उमड़ी लोगों की भीड़.मधेपुर. मधेपुर दरगाह स्थित बीबी साहेबनी के मजार पर लगने वाले मेले में गुरुवार को हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी. दरगाह मेला के नाम से प्रसिद्ध इस मेले में सैकड़ों लोगों ने बीबी साहेबनी […]

बीबी साहेबनी के मजार पर उमड़ी लोगों की भीड़चार सौ वर्षों से लगता है मेला फोटो:-7परिचय:- मजार पर उमड़ी लोगों की भीड़.मधेपुर. मधेपुर दरगाह स्थित बीबी साहेबनी के मजार पर लगने वाले मेले में गुरुवार को हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी. दरगाह मेला के नाम से प्रसिद्ध इस मेले में सैकड़ों लोगों ने बीबी साहेबनी के मजार पर चादरपोशी कर मन्नतें मांगी. लोगों के द्वारा चढ़ावा चढ़ाया गया. इस मेला की विशेषता ऐसी कि हर समुदाय के लोग इस मजार पर पहुंच कर मन्नतें मांगते हैं. मुरादें पुरी होने पर चढ़ावा चढ़ाते हैं. प्रति वर्ष मुहर्रम पर्व के बाद प्रथम व द्वितीय गुरुवार को लगने वाले इस मेले में नेपाल सहित कई अन्य जिलों के लोग यहां अपनी मन्नत मांगने आते हैं. इस मजार के मजाबीर जफीर शाह सचिव अलाउद्दीन शाह बताते हैं कि विगत लगभग 400 वर्षों से इस मेला का आयोजन होता है. उन्होंने बताया जो भी लोग अपनी मुरादें लेकर इस मजार पर पहुंचते हैं उनकी मन्नत पूरी होती है . यही कारण है कि इस मजार पर राज्य के कई जिलों के सहित नेपाल के लोग यहां आते हैं.राहुल की सभा के बाद घंटो जाम रहा बेनीपट्टीफोटो:-5परिचय:-सड़क जामबेनीपट्टी. गुरुवार को राहुल गांधी की सभा के बाद बेनीपट्टी में घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही. सभा मैदान से लेकर कटैया रोड, इंदिरा चौक, लोहिया, विद्यापति चौक व बेहटा बाजार लोगों से पटा रहा. कई घंटों तक यात्री अपने गंतव्य को जाने के लिए बिलबिलाते रहे. इस दौरान वाहनों का लंबा काफिला गुजरने के कारण पूरे बाजार परिसर में उहापोह की स्थिति बनी रही. वाहन तो दूर पांव पैदल चलने में भी लोगों को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा. इतना ही नही जाम में कई वरिय अधिकारियों के वाहन भी फंसे रहे. यातायात संभालने के लिये विभिन्न चौक चौराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी, पर भीड़ के आगे सब कुछ फीका पड़ रहा था. इस जाम में फंसने के वजह से कई यात्रियों को एक दूसरों के साथ उलझते भी देखे गये. हालांकि काफी जदोजहद के बाद महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने भी यातायात बहाल करने में सक्रियता दिखाई और कुछ घंटों के बाद यातायात सुचारु किया जा सका. वहीं लोगों की मानें तो एक ही निकास द्वार होने के कारण जाम की स्थिति बनी रही. अस्पताल परिसर में दवा को जलाया! फोटो: 6परिचय:- काटून में रखे दवा में लगी आगबासोपट्टी. स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को करीब तीन बजे भारी मात्रा में दवा जलाने का मामला प्रकाश में आया है. यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी के अनुसार अस्पताल कर्मियों के द्वारा करीब 10 कार्टून से अधिक दवाओं को कुड़े के गड्ढे में फेंक दिया गया. उसके बाद दवा के कार्टून में आग लगा दिया गया. इससे राजस्व की काफी क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. नाम नहीं छापने के शर्त पर लोगों ने बताया कि चिकित्सकों के द्वारा पूर्व से भी काफी मनमानी ढंग से दवा का वितरण किया जा रहा था. नष्ट दवायें में एक्सपायरी दवा भी हो सकती है. इधर, कर्मियों के द्वारा दवा जलाने को देख कर अस्पताल में उपस्थित मरीजों ने काफी आक्रोश व्यक्त किया. वहीं, समाजसेवी प्रवीण कुमार ठाकुर, दिनेश कुमार ठाकुर सहित अन्य लोगों ने बताया कि दवा अगर एक्सपायरी थी तो उसमें अस्पताल के कर्मियों की मनमानी है. उसको सही समय पर ही मरीजों के बीच दवा वितरण कर देना चाहिए था. उक्त मामले को लेकर लोगो ने सीएस मधुबनी से उचित जांच की मांग किया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सीताराम महतो ने बताया कि यह सूचना गलत है. किसी भी प्रकार की दवा नही नष्ट किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें