23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शॉपिंग फेस्टिबल: करें एसएमएस, पाये उपहार

शॉपिंग फेस्टिबल: करें एसएमएस, पाये उपहारफोटो: 24, परिचय: महादेव साह भोलेनाथ प्रसाद की दुकान में खरीदारी करते ग्राहक मधुबन. प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल 2015 ने जिले के सभी बाजारों में धूम मचायी हुई है. हर दिन आउटलेट पार्टनर की संख्या बढ़ती जा रही है़ वहीं उपभोक्ताओं में उत्साह भी बढ़ रहा है. लोग उत्साहित होकर […]

शॉपिंग फेस्टिबल: करें एसएमएस, पाये उपहारफोटो: 24, परिचय: महादेव साह भोलेनाथ प्रसाद की दुकान में खरीदारी करते ग्राहक मधुबन. प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल 2015 ने जिले के सभी बाजारों में धूम मचायी हुई है. हर दिन आउटलेट पार्टनर की संख्या बढ़ती जा रही है़ वहीं उपभोक्ताओं में उत्साह भी बढ़ रहा है. लोग उत्साहित होकर चिन्हित दुकान में खरीदारी को आ रहे हैं. हर कोई प्रभात खबर ऑउटलेट पाटर्नर के यहां पहुंच कर जमकर खरीदारी कर रहे हैं. जिले के हर गांवों में प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिबल की चर्चा हो रही है. लोग एक दूसरे को उपहार का लाभ लेने में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. केवल 200 रुपये की खरीदारी पर उपहार योजना में अपना नाम दर्ज कराने में है. आप भी प्रभात खबर आउटलेट पाटर्नर के यहां खरीदारी कर उपहार पा सकते हैं. आम आदमी की हर जरूरत की समान आउटलेट पाटर्नर के यहां उपलब्ध है. ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़ा रेडिमेड हर सामान की खरीदारी अपने मनपसंद से कर सकते हैं. हर सामान का एक से एक डिजाइन और वेराइटी की जम कर खरीदारी कर सकते हैं.ये हैं आउटलेट पाटर्नरराजनगर स्थित महादेव साह भोलेनाथ प्रसाद ज्वेलर्स में आप मनपसंद डिजाइन के आभूषण की खरीदारी कर सकते हैं. फैंसी आभूषणों हॉमार्क के निर्माता, ग्रह रत्न एवं घड़ी के विक्रेता भी है. सौ साल पुरानी इस प्रतिष्ठान में विश्वसनीयता की गारंटी है. इस दुकान में दिन व दिन ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है. वहीं महादेव साह अमर नाथ प्रसाद ज्वलर्स में 916 हॉलमार्क सोना जेवर, सौ प्रतिशत कैश वापसी की सुविधा है. जबकि मधुबनी शहर के महिला कॉलेज रोड स्थित झड़ी लाल अनूठा लाल साड़ी शो रूम में हर रेंज की साड़ी उपलब्ध है. दशहारा के मौके पर लोगों ने जमकर खरीदारी की. इस प्रतिष्ठान में डिजाइनर साड़ी के कैटलॉग रेंज, दियाबाती, अनुश्री, गैलेक्सी, जैसलीन हर डिजाइन में उपलब्ध हैं. वहीं कॉटन साड़ी में करिश्मा, रतन श्रीसाड़ी, जय पुरी कॉटन साड़ी हर रेंज में उपलब्ध हैं. जबकि सिल्क, बनारसी व लहंगा चुनरी के हरा डिजायन उपलब्ध है. शहर के जाने माने इलेक्ट्रॉनिक सामान के विक्रेता शकुंतला सेल्स (डीजी वर्ल्ड) में प्राय: सभी ब्रांडों के खरीदारी के साथ निश्चित उपहार मिल रहा है. प्रतिष्ठान से आप हर ब्रांड का एलइडी टीवी, प्रिज, मिक्सर, ग्राइंडर व जूसर, वासिंग मशीन, एसी, गीजर, वाटर प्यूरिफायर, होम थियेटर सिस्टम, लैब टॉप, मोबाइल, वैक्यूम क्लिनर, माइक्रोवेव के साथ इलेक्ट्रॉनिक चिमनी व त्रिवेणी अलमीरा का हर रेंज उपलब्ध है. वहीं शहर के प्रतिष्ठित संजीत वस्त्रालय एंड रेडिमेड साड़ी शो रूम में आप एक ही दुकान में महिला, पुरूष व बच्चों के एक से बढ़कर एक डिजाइन के कपड़े खरीद सकते हैं. एक ओर जहां करिश्मा, चेचानी, अनुश्री सहित अन्य कंपनियों की साड़ी उपलब्ध है. वहीं सियाराम, विमल, अरविंद के सूटिंग शॉटिंग के कपड़े उपलब्ध है. वहीं बच्चों के रेडिमेड कपड़े का हर डिजायन उपलब्ध है. इसी प्रकार महिला कॉलेज रोड स्थित विक्रम मोबाईल में लोग सैमसंग, वीवो, जियोनी, माइक्रोमैक्स कंपनी सहित अन्य कंपनी के मोबाइल व अन्य सामान की खरीदारी कर ना सिर्फ कम कीमत में बेहतरीन सामान ले सकते हैं बल्कि खरीदारी पर उपहार भी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है. वहीं साहरघाट स्थित गंगा जमुना वस्त्रालय में एक से बढकर एक कपड़े का कलेक्शन होने के कारण उपभोक्ताओं को अन्य दुकान जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. उपभोक्ता कम कीमत व उचिव व्यवहार के साथ साथ आकर्षक उपहार का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. जबकि साहरघाट नेताजी चौक स्थित रेणुका आभूषणालय में भी उपभोक्ता 24 कैरेट की हॉलमार्क सोना, चांदी, जेबरात व अन्य ग्रहरत्न की खरीदारी कर रहे हैं. इस दुकान की विश्वसनीयता की मिसाल क्षेत्र में दी जाती है. वहीं सूड़ी स्कूल रोड स्थित हैवेल्स शो रूम में उपभोक्ता हैवेल्स कंपनी के कई विद्युत उपकरण की खरीदारी कर सकते हैं. जबकि रहिका स्थित संतोष एंड राकेश ज्वेलर्स में भी उपभोक्ताओं के लिये हॉलमार्क युक्त जेवर, सोना, चांदी व अन्य ग्रह रत्न उपलब्ध है. जिसकी खरीदारी को लोग आ रहे हैं. ऐसे करें एसएमएसग्राहक प्रभात खबर आउटलेट पाटर्नर के यहां कम से कम 200 रुपये की खरीदारी कर एसएमएस कर ड्रॉ में शामिल हो सकते हैं. आप भी करें जमकर खरीदारी कर एसएमएस कर ड्रॉ में शामिल हो सकते हैं. आप भी करें जमर कर खरीदारी. ड्रा में शामिल होने के लिए टाइप करें पीकेएसएफ स्पेश दुकान का नंबर स्पेस ग्राहक का नाम तथा भेज दें 5676774 पर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें