मधुबनीः जिले में विद्युत समस्या के निदान के लिए जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने शनिवार को डीआरडीए के सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया.
डीएम श्री सिंह ने लचर विद्युत व्यवस्था, मीटर गणना, बिल उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंचने व जले ट्रांसफॉर्मर को ठीक करने को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को फटकार लगायी. विद्युत विभाग के कर्मी संवेदक एवं बिल वितरक सहित कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता के साथ जिला समाहर्ता लोकेश कुमार सिंह ने डीआरडीए के सभागार में बैठक की. बैठक में बिजली व्यवस्था में सुधार बिल वितरण में सुधार, नियमित बिल वितरण, मीटर रीडिंग, लोड सर्वेक्षण, पुराने तार को बदली तथा जले ट्रांसफॉर्मर को अविलंब बदलने को लेकर जिला समाहर्ता ने समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता से कहा कि विभाग द्वारा कार्य को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है.
इस कारण समय पर उपभोक्ता को विद्युत विपत्र नहीं मिल रहा है. उन्होंने सभी उपभोक्ता को समय पर विपत्र देने को कहा. वहीं लोड का सर्वेक्षण के लिए सभी उपभोक्ता के यहां जाकर उसके घर का निरीक्षण कर लोड का जानकारी लेने का निर्देश भी जिला समाहर्ता ने दिया. पुराने तार बदली में हो रही विलंब पर श्री सिंह ने संवेदक को डॉट देते हुए कहा कि तार बदली की व्यवस्था अविलंब सुनिश्चित करें. ताकि इससे होने वाली घटना पर रोक लगे. कार्यपालक अभियंता अखिलेश कुमार को बिल वितरण के लिए प्रखंड स्तर पर बिल कलेक्शन सेंटर खोलने का आदेश दिया.
जिला समाहर्ता श्री सिंह ने कार्यपालक अभियंता से कहा कि जो उपभोक्ता समय पर बिल नहीं देता है उसका लाइन काट दिया जाय. बड़े बकायेदार से बिल उगाही के लिए थाना का सहयोग लेने का निर्देश दिया. साथ ही बिल अदा नहीं करने वाले बड़े बकायेदारों की गिरफ्तारी किया जाय. बैठक में सहायक अभियंता अरविंद कुमार, जेइ प्रशांत कुमार, पंकज कुमार चौधरी, संवेदक ओम सिंह, राजनगर के जेइ सुशील कुमार सहित कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे.