मधुबनीः दुर्गा पूजा व बकरीद में शांति व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने को लेकर सदर एसडीओ पवन कुमार मंडल ने सदर अनुमंडल कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक की.
बैठक में एसडीओ श्री मंडल ने अनुमंडल क्षेत्र के थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा व बकरीद में सामाजिक सदभाव बना रहे इसके लिए थाना बार शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया. उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि मनचलों एवं संदिग्ध चरित्र के लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई करें. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी , नगर थाना के थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति, सकरी थानाध्यक्ष सहित अन्य उपस्थित थे.