मधुबनीः नगर परिषद के वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी के क्रियाकलाप से नप बोर्ड के सदस्य को यहां से स्थानांतरण करने के लिये नगर विकास विभाग व आवास विभाग को विशेष रूप से आवेदन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सोमवार को नप बोर्ड की बैठक में वार्ड पार्षद अनिसुर रहमान ने वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी मुमुझ कुमार चौधरी के द्वारा सफाई कार्य, विकास कार्य व अन्य मामलों का मुद्दा उठाया जिसे अन्य कई सदस्यों ने भी समर्थन दिया.
बाद में बोर्ड में उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी का स्थानांतरण करने की मांग नगर विकास एवं आवास विभाग से की जाय. इस निर्णय के बाद सदस्यों द्वारा आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी मुमुझ कुमार चौधरी ने जिला पदाधिकारी को नगर परिषद कर्मियों से खतरा रहने की आशंका व्यक्त करते हुए सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.
नगर परिषद बोर्ड एवं कार्यपालक पदाधिकारी के बीच महीनों से चल रहा अंदरूनी अंतर्कलह अब सामने आने लगा है. बोर्ड के सदस्य एक ओर जहां कार्यपालक पदाधिकारी पर विकास कार्य में अभिरूचि नहीं लेने का आरोप लगाते हुए एक जूट हो वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी का स्थानांतरण करने की मुहिम शुरू कर दी है. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी भी अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं.
उन्होंने जिला पदाधिकारी को नगर परिषद कर्मियों द्वारा छठे वेतनमान पुनरीक्षण मामले को लेकर अभद्र व्यवहार करने की आशंका जाहिर करते हुए सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है. इस अंदरूनी कलह के कारण बोर्ड व नप प्रशासन के बीच कई अहम मामलों पर सहमति नहीं बन पाती है जिस कारण विकास कार्य पूर्ण रूप से बाधित हो रही है.