Advertisement
सांसद, विधायक व नप प्रशासन का लटकाया पुतला
मधुबनी : गदियानी चौक से आर के कॉलेज रोड जाने वाली सड़क की समस्या को लेकर अब स्थानीय लोगों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. मोहल्ला के मेराज अंसारी के नेतृत्व में लोगों ने नगर परिषद के पदाधिकारी, वार्ड पार्षद, सांसद एवं विधायक का पुतला को सड़क के किनारे लटका दिया है. लोगों ने यह […]
मधुबनी : गदियानी चौक से आर के कॉलेज रोड जाने वाली सड़क की समस्या को लेकर अब स्थानीय लोगों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. मोहल्ला के मेराज अंसारी के नेतृत्व में लोगों ने नगर परिषद के पदाधिकारी, वार्ड पार्षद, सांसद एवं विधायक का पुतला को सड़क के किनारे लटका दिया है. लोगों ने यह पुतला गदियानी चौक एवं आरके कॉलेज क ी ओर से भी लगा दिया है.
यह एक ओर जहां लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र बन गया है. वहीं, नप प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के खिलाफ आंदोलन की इस नयी पहल की सराहना भी की है. इधर मेराज अंसारी ने कहा है कि जल्द ही इस सड़क की समस्या को लेकर चरण बद्ध आंदोलन किया जायेगा. इसमें अनशन, पुतला दहन, सड़क जाम शामिल हैं.
मालूम हो कि गदियानी चौक से आर के कॉलेज जाने वाली सड़क विगत कई माह से जर्जर है. इस पर चलने में लोगों को परेशानी हो रही है. इस समस्या को लेकर पूर्व में भी आंदोलन हो चुका है. वहीं, नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी जटाशंकर झा ने बताया कि इस सड़क के निर्माण की दिशा में जल्द पहल की जायेगी. लोगों की समस्या का हर हाल में समाधान होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement