10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : एनएच-27 पर कार से 406 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

भैरवस्थान थाना पुलिस एनएच-27 पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की.

लखनौर / झंझारपुर . भैरवस्थान थाना पुलिस एनएच-27 पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की. इस दौरान दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष सतेद्र कुमार तिवारी के निर्देश पर पुअनि उमेश रजक सशस्त्र बल के साथ 21 दिसंबर की देर शाम गश्ती पर थे. इसी दौरान एक कार झंझारपुर से सकरी की ओर तेज गति से जाती दिखाई दी. संदेह होने पर नरुआर पुल के पास वाहन को रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी. सरिसबपाही कट के पास वाहन रोककर उसमें सवार दोनों व्यक्ति भागने लगे. भागने के क्रम में एक व्यक्ति रेलिंग से टकरा गया. जिससे उसके सिर में चोट आई. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान जिला समस्तीपुर के सरायरंजन थाना के नाघोघी गांव के इंद्रजीत महतो तथा सरायरंजन थाना के मेनका गांव निवासी अमकेश कुमार पासवान के रूप में हुई है. वाहन की तलाशी के दौरान कुल 406.740 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की. इसके अलावा तीन मोबाइल फोन भी जब्त किया. प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. थानाध्यक्ष सत्येद्र तिवारी ने कहा कि दोनों शराब तस्कर को न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel