10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुतही बलान खतरे के निशान से तीन फीट ऊपर

फुलपरास/हरलाखी,मधुबनीः फुलपरास अनुमंडल के विभिन्न गांवों में भुतही बलान नदी का तांडव शुरू हो गया है. नदी खतरे के निशान से तीन फीट ऊपर बह रही है. इससे दर्जनों गांवों पर खतरा मंडराने लगा है. कई गांवों के निचले इलाके में पानी प्रवेश कर गया है. तटबंध के बीच बसे पूरबारी ओल, बलुआही, भुजियासीपुर, चथरू, […]

फुलपरास/हरलाखी,मधुबनीः फुलपरास अनुमंडल के विभिन्न गांवों में भुतही बलान नदी का तांडव शुरू हो गया है. नदी खतरे के निशान से तीन फीट ऊपर बह रही है. इससे दर्जनों गांवों पर खतरा मंडराने लगा है. कई गांवों के निचले इलाके में पानी प्रवेश कर गया है. तटबंध के बीच बसे पूरबारी ओल, बलुआही, भुजियासीपुर, चथरू, कालीपुर, धनखोरवा, परसा सहित डेढ दर्जन गांवों का संपर्क ध्वस्त हो गया है.

यहां आवागमन के लिए नाव की भी मुक्कमल व्यवस्था नहीं है. इससे यहां की स्थिति विकट हो गयी है. परसा के समाजसेवी अनिल राय ने फोन पर बताया कि यहां से आवागमन मुश्किल हो गया है. इस कारण जरूरत के सामान की घोर किल्लत हो गयी है. फुलपरास के सहायक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि दोनों तटबंध पर दबाव बढ़ा है, लेकिन पूरी तरह से यह सुरक्षित है.

उन्होंने बताया कि नेपाल के तराई क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण नदी में उफान आया है. एसडीओ विजय कुमार ने बताया कि सभी अंचलाधिकारी व थाना अध्यक्षों को तटबंध की सुरक्षा के लिए चौकसी बढ़ाने को कहा गया है. अंचल कर्मचारी द्वारा लगातार रिपोर्टिग की जा रही है. वहीं हरलाखी की थुम्हानी नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ता जा रहा है.

खिरहर थाना के मंगरैठा गांव निवासी विनोद कुमार के नौ वर्षीय पुत्र इंद्रजीत कुमार की मौत नदी में शनिवार की सुबह डूबने से हो गयी. बताया जा रहा है कि नदी किनारे मिट्टी खिसक जाने से वह नदी में बह गया. उसके शव को काफी मशक्कत के बाद बरामद किया जा सका है. निर्मली प्रतिनिधि के अनुसार, वहीं भारी बारिश के कारण कई दफ्तरों में पानी प्रवेश कर गया है. इससे काम काज पूरी तरह से ठप हो गया है. अनुमंडल मुख्यालय की कई सड़कों पर एक से डेढ़ फीट पानी लग गया है. इससे चलना दूभर हो गया है. वहीं कई गांवों का सड़क संपर्क भंग हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें